#4 ब्रॉक लैसनर बनाम रैंडी ऑर्टन
Ad
सर्वाइवर सीरीज पर जिंदर महल सामना करेंगे बीस्ट, ब्रॉक लैसनर का। इस बात से हम भी हैरान हैं। जिंदर महल को कई मौके दिए गए लेकिन वो हर बार वहां अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। वहीं पिछले कुछ समय से बीस्ट, ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर, समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और जॉन सीना जैसे दिग्गज रैसलर्स को हरा चुके हैं। इसलिए जिंदर महल जैसे आम चैंपियन से लड़ना उनके शान के खिलाफ होगा। इसकी जगह अगर बीस्ट का सामना वाईपर से होता तो थोड़ा समझ आता। रॉ डिवीज़न में रैंडी ऑर्टन ही एकमात्र ऐसे स्टार हैं जो ब्रॉक लैसनर के स्टार पावर को टक्कर दे सकते हैं। वहीं पिछले साल ब्रॉक लैसनर ने रैंडी ऑर्टन के साथ जो किया उसे कोई कैसे भूल सकता है। रैंडी ऑर्टन को अपना बदला लेने के लिए सर्वाइवर सीरीज पर एक मौका मिलना चाहिए।
Edited by Staff Editor