बीता हुआ जून का महीना WWE के लिए काफी शानदार गुजरा, क्योंकि इस दौरान हमें दो पे-पर-व्यू देखने को मिले। इनमें से एक सुपर शोडाउन और दूसरा स्टॉम्पिंग ग्राउंड देखने को मिला। सुपर शोडाउन के दौरान हमें एक ड्रीम मुकाबला देखने को मिला, जो अंडरटेकर और गोल्डवर्ग के बीच हुआ। किन्तु यह मुकाबला दर्शकों के लिए इतना आकर्षक नहीं रहा।
हाल ही में WWE ने एक बड़ी अनाउंसमेंट की, जिसके मुताबिक पॉल हेमन को मंडे नाइ रॉ का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया जबकि एरिक बिशफ को स्मैकडाउन लाइव का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया हैं। पिछले कुछ महीने में जो रेटिंग रॉ और स्मैकडाउन लाइव की देखने को मिली है, वह बिल्कुल भी अच्छी नहीं मानी जा सकती। यहीं वजह है कि पॉल हेमन और एरिक बिशफ शो की रेटिंग बढ़ाने में हर संभव कोशिश अवश्य करेंगे। तो आइए जान लेते हैं ऐसे 5 बड़े परिवर्तन के बारे में जो जुलाई के महीने में हो सकते हैं।
#5 WWE वाइल्ड कार्ड रूल खत्म कर सकती है
कुछ समय पहले विंस मैकमैहन ने एक नये नियम को WWE यूनिवर्स के सामने पेश किया था, जो वाइल्ड कार्ड रूल था। यह नियम रॉ और स्मैकडाउन दोनों के रैसलर्स को एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में जाने की इजाजत देता है। इस नियम के अनुसार एक ब्रांड के सिर्फ 4 रैसलर ही दूसरे ब्रांड में जा सकते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में देखा गया है कि रॉ और स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में 4 से अधिक रैसलर दूसरे ब्रांड में नजर आ रहे हैं।
एक प्रकार देखा जाए तो यह वाइल्ड कार्ड रूल बिल्कुल भी सफल नहीं रहा। इस कारण जितना जल्द हो सके इसे खत्म कर देना चाहिए। इसके बाद दो बातें हो सकती है, एक तो यह कि रॉ और स्मैकडाउन लाइव को मिलाकर एक कर दिया जाए अन्यथा एक बार फिर इन्हें पहले की तरह अलग-अलग ब्रांड में बांट दिया जाए।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं