इस हफ्ते रॉ ने अपने 1200 एपिसोड्स पूरे किए, और साथ ही में मंडे नाइट रॉ सबसे लंबा चलने वाला वीकली शो भी बन गया। रॉ पिछले 23 सालो से WWE फैन्स को एंटेरटेन करता आ रहा है और आगे भी कई सालो तक करता रहेगा। इस हफ्ते रॉ में मनी इन दी बैंक पे पर व्यू को देखते हुए काफी अच्छे मैच देखने को मिले। किसी भी पे पर व्यू के मैचों के लिए पिछली पे पर व्यू के बाद होने वाली पहली रॉ काफी जरूरी होती है। मनी इन दी बैंक के लिए स्टेज सज चुका है। आइये देखते है इस हफ्ते रॉ मे हुई पाँच ऐसी बाते जो लीड करेंगी एमआइटीब पे पर व्यू के लिए। 1 मनी इन दी बैंक के लिए इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए कोई नया दावेदार पिछले रविवार को हुए एक्सट्रीम रुल्स पे पर व्यू मे द मिज़ ने अपनी आइसी चैंपियनशिप को फैटल फोर वे मैच में डिफ़ेंड करते हुए केविन ओवंस, सेमी जेन और सिजेरो को हराया था। इन चारों सुपरस्टार्स ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैच एक्सट्रीम रुल्स का यादगार मैच बन गया, जिसे द मिज़ ने जीता। इस हफ्ते को हुई रॉ मे एमआइटीबी लैडर क्वालिफाइंग मैच में, सिजेरों का सामना हुआ द मिज़ से, सेमी जेन का मैच हुआ शेमस से और केवीन ओवंस का मुक़ाबला हुआ ऐजे स्टाइल्स से। सिजेरों, जेन और ओवंस ने अपना अपना मैच जीतकर एमआइटीबी लैडर मैच में अपनी जगह बनाई। WWE के पास अब एक मौका है कि वो किसी और को आइसी(intercontinental) चैंपियनशिप के दावेदार के रूप में चुन सकती है, जिसका सामना मिज़ से एमआइटीबी मे होगा। इसका पता तो आने वाले हफ़्तों में ही चलेगा। 2 शार्लेट का अपने पिता से अलग होना इस हफ्ते हुई रॉ मे शार्लेट ने अपने पिता रिक फ्लेएर को खुद से अलग कर दिया और साथ में यह भी कहा कि उन्हे अब उनकी कोई जरूरत नहीं हैं। इस घटना से बाकी ड़िवास के लिए बड़ा मौका पैदा हो गया हैं क्योकि शार्लेट के खिलाफ मैच के दौरान अब रिक रिंग के पास मौजूद नहीं रहेंगे। रेस्लिंग को फॉलो करने वाले हर एक का यही मानना है कि वीमेन्स टाइटल का बदलना तय है। शार्लेट पिछले 200 दिनों से चैम्पियन है और जैसे कि रिक अब उनके मैच में दखल नहीं देंगे। इसका सीधा मतलब यहीं है की शार्लेट को एमआइटीबी में अकेले ही लड़ना होगा, उनके समर्थन में ड़ेना ब्रुक के अलावा कोई नहीं होगा। 3 आइसी(intercontinental) मैच के सारे सुपरस्टार्स लैडर मैच में इस हफ्ते रॉ मे एमआइटीबी लैडर क्वालिफ़ाइंग मैच में सिजेरो का सामना द मिज से, केविन ओवंस का एजे स्टाइल्स से और सेमी जेन का शेमस के साथ रखा गया। सिजेरो, ओवंस और जेन ने अपने मैच जीतकर एमआइटीबी लैडर मैच में क्वालिफाय किया। यह चीज़ इस पर भी ध्यान खीचती है की इन सुपरस्टार्स मे बहुत टैलंट है और इन सब के बीच में होने वाला लैडर मैच काफी अच्छा होने की उम्मीद है। इन सब में एक चीज़ और अलग रही, वो थी एजे स्टाइल्स का अपना मैच ना जीतना और एमआइटीबी के लिए क्वालिफाय ना कर पाना। इसका मतलब यह भी हैं कि ऐजे स्टाइल्स को चैंपियनशिप के लिए जल्द मौका नहीं मिलने वाला। स्टाइल्स ने अपने पुराने दोस्त कार्ल एंडर्सन और ल्यूक गैलॉस को खुद से दूर रहने को कहा और यह फ्युचर मे इनकी दुश्मनी की तरफ भी इशारा करता है। 4 वापसी के बाद सीना के पास कई ऑप्शन खुले अगले हफ्ते रॉ में वापसी होने वाली है जॉन सीना की, जिससे बड़ी न्यूज़ WWE के लिए नहीं हो सकती। पिछले हफ्ते रॉ मे जो भी हुआ उससे सीना की वापसी के बाद उनके लिए कई विकल्प खुल गए है। कुछ लोगो का कहना है कि सीना को रुसेव के खिलाफ यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए लड़ना चाहिए, तो कुछ का कहना है ऐजे स्टाइल्स के साथ जोड़ी बनाकर आगे बढ्ना या फिर एमआइटीबी लैडर मैच का हिस्सा बनना। क्रिएटिव टीम के पास अच्छा मौका है सीना के लिए कोई अच्छा ऑप्शन ढूंढने का। 5 चैंपियनशिप फाइट मनी इन द बैंक में सैथ रोलिन्स और रोमन रेंस के बीच चैंपियनशिप मैच से बड़ा मेन इवेंट कोई नहीं हो सकता। रोलिन्स ने वापसी के बाद एक्सट्रीम रुल्स मे रेंस को पेडिग्री देकर अपने इरादे साफ कर दिये थे और उन्हें वो मैच मिल गया जिसकी उन्हें उम्मीद थी। यह मैच से रटिंग्स मे भी काफी उछाल आने की उम्मीद है। दूसरी तरफ डीन एम्ब्रोज़ का सामना हुआ डोल्फ ज़िगलर से एमआइटीबी क्वालिफाइंग मैच मे जिसे एम्ब्रोज़ ने जीता। जिसका मतलब यह भी है की एम्ब्रोज़ चैंपियनशिप के लिए जल्द लड़ते नज़र नहीं आएंगे। हमे इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच के लिए अभी इंतज़ार करना पड़ेगा। लेखक- श्रीधर, अनुवादक- मयंक महता