इस हफ्ते हुई रॉ मे शार्लेट ने अपने पिता रिक फ्लेएर को खुद से अलग कर दिया और साथ में यह भी कहा कि उन्हे अब उनकी कोई जरूरत नहीं हैं। इस घटना से बाकी ड़िवास के लिए बड़ा मौका पैदा हो गया हैं क्योकि शार्लेट के खिलाफ मैच के दौरान अब रिक रिंग के पास मौजूद नहीं रहेंगे। रेस्लिंग को फॉलो करने वाले हर एक का यही मानना है कि वीमेन्स टाइटल का बदलना तय है। शार्लेट पिछले 200 दिनों से चैम्पियन है और जैसे कि रिक अब उनके मैच में दखल नहीं देंगे। इसका सीधा मतलब यहीं है की शार्लेट को एमआइटीबी में अकेले ही लड़ना होगा, उनके समर्थन में ड़ेना ब्रुक के अलावा कोई नहीं होगा।
Edited by Staff Editor