इस हफ्ते रॉ मे एमआइटीबी लैडर क्वालिफ़ाइंग मैच में सिजेरो का सामना द मिज से, केविन ओवंस का एजे स्टाइल्स से और सेमी जेन का शेमस के साथ रखा गया। सिजेरो, ओवंस और जेन ने अपने मैच जीतकर एमआइटीबी लैडर मैच में क्वालिफाय किया। यह चीज़ इस पर भी ध्यान खीचती है की इन सुपरस्टार्स मे बहुत टैलंट है और इन सब के बीच में होने वाला लैडर मैच काफी अच्छा होने की उम्मीद है। इन सब में एक चीज़ और अलग रही, वो थी एजे स्टाइल्स का अपना मैच ना जीतना और एमआइटीबी के लिए क्वालिफाय ना कर पाना। इसका मतलब यह भी हैं कि ऐजे स्टाइल्स को चैंपियनशिप के लिए जल्द मौका नहीं मिलने वाला। स्टाइल्स ने अपने पुराने दोस्त कार्ल एंडर्सन और ल्यूक गैलॉस को खुद से दूर रहने को कहा और यह फ्युचर मे इनकी दुश्मनी की तरफ भी इशारा करता है।
Edited by Staff Editor