डब्लू डब्लू ई(WWE) इस साल रेसलमेनिया को बिना लाइव ऑडियंस के होस्ट करने जा रहा है, इसलिए यह देखना रोचक होगा कि रेसलमेनिया 36 दर्शकों को पसंद आता है या नहीं। इस साल रेसलमेनिया में कुछ बेहतरीन मैच होने जा रहे हैं, उदाहरण के लिए इस पीपीवी में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग, ऐज vs रैंडी ऑर्टन, द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स, जॉन सीना vs द फीन्ड जैसे मैच होने जा रहे हैं और इन सभी मैचों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।यह भी पढ़े: 5 चौंकाने वाली चीजे़ं जो इस हफ्ते Raw, SmackDown और NXT में देखने को मिल सकती है रेसलमेनिया का ड्रामा बिना फेस और हील टर्न के पूरा नहीं हो सकता और ये यादगार पल लाइव ऑडियंस की कमी की भरपाई करने में भी मदद करेंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े फेस और हील टर्न के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE को पूरी तरह बदल सकती है।#5 रिकोशे हील टर्न लेकर सैथ रॉलिंस की टीम में शामिल हो जाएंगेI hope your wounds are healing well, my child. You’re on the right path. https://t.co/hG9UPpEqmT— Seth Rollins (@WWERollins) February 25, 2020ब्रॉक लैसनर से हारने के बाद ही रिकोशे के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है और वह इस दौरान 24/7 चैंपियन रिडिक मॉस से भी हार गए। अब जबकि रेसलमेनिया 36 में सैथ रॉलिंस का मुकाबला केविन ओवेंस से होने जा रहा है, रिकोशे इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर आकर रॉलिंस को मैच जीतने मदद कर सकते हैं जिसके बाद रॉलिंस उन्हें अपनी टीम में शामिल होने का ऑफर दे सकते हैं।रेसलमेनिया 36 में रिकोशे के हील टर्न लेने की संभावना इसलिए भी ज्यादा क्योंकि उन्होंने हाल ही में अपने लुक में बदलाव किया है जो इस बात का संकेत हो सकता है कि रिकोशे आने वाले समय में हील टर्न लेने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं