फैंस इस साल WWE द्वारा लिये गए कई फैसले की वजह से निराश हैंसाल 2021 का आधा से ज्यादा सफर तय हो चुका है और इस दौरान WWE में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल चुके हैं। इस साल WWE ने लाइव ऑडियंस के बीच WrestleMania 37 का सफल आयोजन किया था और कुछ समय पहले SmackDown के एक एपिसोड के जरिए एक बार फिर WWE एरीना में लाइव ऑडियंस की वापसी हो चुकी है। हालांकि, इस साल WWE में जॉन सीना के वापसी जैसी कई रोमांचक चीजें देखने को मिल चुकी है लेकिन WWE इस साल अब तक कई ऐसे कदम उठा चुकी है जिसने फैंस को काफी निराश किया है।यही नहीं, फैंस ने WWE द्वारा उठाए गए गलत कदम को लेकर सोशल मीडिया पर कंपनी की आलोचना भी की थी लेकिन ऐसा लग रहा है कि कंपनी को इस चीज से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बहुत बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE ने साल 2021 में करके फैंस को काफी निराश किया।5- WWE में हर्ट बिजनेस को अलग करनाहर्ट बिजनेस WWE Raw की सबसे अच्छी चीजों में से एक हुआ करती थी और आपको बता दें, इस ग्रुप में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले और MVP के अलावा शैल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर शामिल थे। हालांकि, WWE ने इस ग्रुप को मार्च 2021 में Raw के एक एपिसोड के दौरान तोड़ दिया था। आपको बता दें, बॉबी लैश्ले ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शैल्टन बेंजामिन को हर्ट बिजनेस से बाहर निकालने से पहले उनकी काफी बेइज्जती की थी।What's going on with the #HurtBusiness?! pic.twitter.com/sncPgrzV69— WWE (@WWE) January 25, 2021फैंस इस ग्रुप के टूटने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। बॉबी लैश्ले भले ही ऑन-स्क्रीन हर्ट बिजनेस को तोड़ने वाले शख्स थे लेकिन ऑफ-स्क्रीन वह इस ग्रुप के टूटने से बिल्कुल भी खुश थे। हर्ट बिजनेस के टूटने के बाद ऐसा लगा था कि इस ग्रुप में नए मेंबर शामिल किये जा सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। इस वक्त WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले, लैजेंड गोल्डबर्ग के साथ फ्यूड मे हैं और ऐसा लग रहा है कि SummerSlam 2021 में ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे का सामना करते हुए नजर आएंगे।