Create

5 बड़ी गलतियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली 

इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिली
इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिली

इस हफ्ते एक बार फिर स्मैकडाउन (SmackDown) का शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस शो की शुरूआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के धमाकेदार सैगमेंट से हुई और फैंस को इस सैगमेंट के दौरान ट्राइबल चीफ और जॉन सीना के बीच प्रोमो वॉर देखने में काफी मजा आया। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में हुए आईसी चैंपियनशिप मैच में किंग नाकामुरा ने अपोलो क्रूज को हराते हुए अपने करियर में दूसरी बार इस टाइटल पर कब्जा किया।

वहीं, इस हफ्ते के शो का अंत SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच SummerSlam 2021 में होने जा रहे मैच के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग से हुआ। आपको बता दें, इस सैगमेंट के दौरान रिंग में काफी बवाल देखने को मिला था। हालांकि, हर हफ्ते ही SmackDown के शोज काफी खास होते हैं लेकिन फिर भी इन शोज के दौरान कुछ-न-कुछ गलतियां जरूर देखने को मिलती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।

5- फिन बैलर को इस हफ्ते SmackDown के शो से दूर रखना

पिछले हफ्ते SmackDown के शो के मेन इवेंट में फिन बैलर द्वारा बैरन कॉर्बिन को हराने के बाद उनकी रोमन रेंस और द उसोज से झड़प देखने को मिली थी। इस झड़प के दौरान बैलर कुछ वक्त के लिए रोमन और द उसोज पर अकेले ही भारी पड़े थे, हालांकि, जल्द ही ब्लडलाइन ने वापस बैलर पर दबदबा बना लिया था।

इस खतरनाक हमले के बाद उम्मीद थी कि बैलर इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और द उसोज पर हमला करते हुए उनसे अपना बदला लेंगे। हालांकि, बैलर इस हफ्ते SmackDown में नजर ही नहीं आए। अब जबकि, अगले हफ्ते SummerSlam से पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है, यह देखना रोचक होगा कि बैलर वापसी करके रोमन से अपना बदला लेते हैं या फिर WWE उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से दूर रखेगी।

4- शिंस्के नाकामुरा को SmackDown के बजाए SummerSlam में आईसी चैंपियन बनाना चाहिए था

इस हफ्ते SmackDown में अपोलो क्रूज ने शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया। इस मैच में नाकामुरा, क्रूज को हराकर अपने करियर में दूसरी बार आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे। देखा जाए तो नाकामुरा नए आईसी चैंपियन बनना डिजर्व करते थे।

हालांकि, WWE द्वारा नाकामुरा को SmackDown के बजाए SummerSlam जैसे बड़े स्टेज पर आईसी चैंपियन बनाना चाहिए था। अगर नाकामुरा इस बड़े पीपीवी में चैंपियन बनते तो उनकी जीत यादगार हो जाती।

3- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप पिक्चर के अलावा बाकी विमेंस डिवीजन को इग्नोर करना

इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के शो के मेन इवेंट में SummerSlam में होने जा रहे SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान कार्मेला और जेलिना वेगा भी दिखाई दीं जिन्होंने बैंक्स के साथ मिलकर बियांका पर हमला कर दिया था।

हालांकि, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को छोड़ दिया जाए तो ब्लू ब्रांड में बाकी विमेंस डिवीजन को इग्नोर किया जा रहा है। वर्तमान समय में टोनी स्टॉर्म, लिव मॉर्गन जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं लेकिन WWE इन सुपरस्टार्स के लिए स्टोरीलाइन तैयार करने के बजाए इन्हें इग्नोर कर रही है।

2- SmackDown में लगातार दूसरे हफ्ते ऐज और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना न होना

पिछले हफ्ते SmackDown में ऐज ने जबरदस्त प्रोमो दिया और इस दौरान सैथ रॉलिंस सैटेलाइट के जरिए उनसे जुड़े थे। वहीं, इस हफ्ते के शो के दौरान सैथ रॉलिंस ने प्रोमो दिया लेकिन उनके प्रोमो के दौरान ऐज का दखल देखने को नहीं मिला और ना ही ऐज सैटेलाइट के जरिए इस सैगमेंट से जुड़े।

यह लगातार दूसरा हफ्ता है जब SmackDown में ऐज और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना देखने को नहीं मिला। आपको बता दें, अगले हफ्ते SmackDown का एपिसोड SummerSlam से पहले ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होने वाला है और उम्मीद है कि अगले हफ्ते SmackDown में ऐज और सैथ का आमना-सामना देखने को मिलेगा।

1- SmackDown में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच ब्रॉल न होना

इस हफ्ते SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच जबरदस्त प्रोमो वॉर देखने को मिला। इस प्रोमो वॉर के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर काफी आरोप लगाए और इस दौरान डीन एंब्रोज जैसे कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स का भी जिक्र हुआ। हालांकि, इस सैगमेंट के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर काफी आरोप लगाए लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिला।

देखा जाए तो सीना की वापसी के बाद से ही उनका कई बार रोमन से आमना-सामना देखने को मिल चुका है लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स ने अभी तक WWE टेलीविजन पर एक-दूसरे पर हमला नहीं किया है। यह बात समझ से परे है कि क्यों अभी तक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को नहीं मिला है लेकिन फैंस जरूर SummerSlam से पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल होते हुए देखना चाहते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment