इस हफ्ते एक बार फिर स्मैकडाउन (SmackDown) का शानदार एपिसोड देखने को मिला। इस शो की शुरूआत यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के धमाकेदार सैगमेंट से हुई और फैंस को इस सैगमेंट के दौरान ट्राइबल चीफ और जॉन सीना के बीच प्रोमो वॉर देखने में काफी मजा आया। इसके अलावा इस हफ्ते SmackDown में हुए आईसी चैंपियनशिप मैच में किंग नाकामुरा ने अपोलो क्रूज को हराते हुए अपने करियर में दूसरी बार इस टाइटल पर कब्जा किया।वहीं, इस हफ्ते के शो का अंत SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच SummerSlam 2021 में होने जा रहे मैच के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग से हुआ। आपको बता दें, इस सैगमेंट के दौरान रिंग में काफी बवाल देखने को मिला था। हालांकि, हर हफ्ते ही SmackDown के शोज काफी खास होते हैं लेकिन फिर भी इन शोज के दौरान कुछ-न-कुछ गलतियां जरूर देखने को मिलती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड के दौरान देखने को मिली।5- फिन बैलर को इस हफ्ते SmackDown के शो से दूर रखनाFINN TAKES FLIGHT!#SmackDown @FinnBalor @WWEUsos pic.twitter.com/m5RXDo0p0C— WWE (@WWE) August 7, 2021पिछले हफ्ते SmackDown के शो के मेन इवेंट में फिन बैलर द्वारा बैरन कॉर्बिन को हराने के बाद उनकी रोमन रेंस और द उसोज से झड़प देखने को मिली थी। इस झड़प के दौरान बैलर कुछ वक्त के लिए रोमन और द उसोज पर अकेले ही भारी पड़े थे, हालांकि, जल्द ही ब्लडलाइन ने वापस बैलर पर दबदबा बना लिया था। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस खतरनाक हमले के बाद उम्मीद थी कि बैलर इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस और द उसोज पर हमला करते हुए उनसे अपना बदला लेंगे। हालांकि, बैलर इस हफ्ते SmackDown में नजर ही नहीं आए। अब जबकि, अगले हफ्ते SummerSlam से पहले SmackDown का आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है, यह देखना रोचक होगा कि बैलर वापसी करके रोमन से अपना बदला लेते हैं या फिर WWE उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से दूर रखेगी।