5 रैसलर्स जो WrestleMania 34 का मेन शो मिस कर सकते हैं

रैसलमेनिया अब हमारे सामने है लेकिन इस समय ये खतरा मंडरा रहा है कि इतने सारे रैसलर्स की वजह से कहीं हमें बहुत सारे रैसलर्स किकऑफ में देखने को ना मिले। अगर आपको याद हो तो 2007 में रिक फ्लेयर और 2017 में डीन एम्ब्रोज़ किकऑफ का हिस्सा थे, तो वहीं इस साल तो ये फेहरिस्त बहुत लंबी है। अब जब ऐसा लग रहा है कि आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल अगले साल भी किकऑफ में होगा तो ये समझना जरूरी है कि कई ऐसे रैसलर्स भी होंगे जो मेन शो में आने का मौका खो दें। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में जो इसी कगार पर हैं: #1 रुसेव 47e46-1511976439-500 रुसेव का रैसलमेनिया 2015 पर डेब्यू कमाल था क्योंकि उन्होंने 12 महीने तक बिना परास्त हुए इसमें कदम रखा जहां उनकी लड़ाई थी सबके चहिते जॉन सीना से और इसमें उनको हार मिली। अगले ही साल वो लीग ऑफ नेशन्स का हिस्सा थे और एक लड़ाई का हिस्सा भी, जबकि इस साल का रैसलमेनिया उन्होंने शोल्डर पर आई चोट की वजह से छोड़ दिया। इस समय उनका इडेन इंग्लिश के साथ रुसेव डे वाला गिमिक अच्छा है लेकिन आपको ये ध्यान देना पड़ेगा कि वापसी के बाद हुए मैचेज़ में वो जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे रैसलर्स से हारते रहे हैं, और हाल फिलहाल में वो स्मैकडाउन पर भी नहीं दिख रहे हैं। इसके हिसाब से उनका मौका सिर्फ बैटल रॉयल ही है। #2 ब्रे वायट d1bb0-1511976593-500 जबसे उन्होंने 2013 में अपनी एंट्री की है तबसे वो 3 रैसलमेनिया में नज़र आ चुके हैं, लेकिन सबमें ही उन्हें हार मिली है, फिर चाहे उनके विरुद्ध जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन हो या फिर द अंडरटेकर। इसके इलावा पेबैक पर इस साल रैंडी के साथ उनका हाउज़ ऑफ हॉरर मैच एकदम बेकार था और जिसके बाद उनकी सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर के साथ बड़ी अजीब सी कहानियां थी। इस समय रॉ पर इतना टैलेंट है कि इस बार शायद ब्रे मेन शो का हिस्सा ना बन सकें। #3 जेसन जॉर्डन 36eee-1511976665-500 जबसे जेसन को कर्ट का दत्तक पुत्र बताया गया तबसे वो रिंग में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, और ये भी मुमकिन था कि वो आगे चलकर हील बन जाते जिसकी वजह से उनके और कर्ट के बीच रैसलमेनिया पर एक मैच होता। अब कहानी थोड़ी बदल गई है और चूंकि कर्ट बनाम ट्रिपल एच धीरे धीरे रैसलमेनिया पर सच होता दिख रहा है, और इस समय शो पर इतने रैसलर्स हैं कि रैसलमेनिया पर जेसन का लड़ना संभावित नहीं लगता। #4 डॉल्फ जिगलर a1935-1511976749-500 डॉल्फ में अद्भुत क्षमता है और इस बात को वो कई बार अपने काम से जता चुके हैं। इस साल उन्होंने तबसे रिंग और टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है जबसे वो बॉबी रूड से स्मैकडाउन पर हारे हैं, जबकि वो स्टारकैड पर नज़र ज़रूर आए थे। अब तक वो 8 मैचेज़ का हिस्सा बन चुके हैं और शायद सिर्फ एक किकऑफ शो का हिस्सा रहे हैं। अगर हालात नहीं बदलते तो हम इन्हें या तो फिर किकऑफ में देखेंगे या फिर ये किसी और रैसलर पर अटैक करके खुद के लिए एक नई कहानी शुरू कर सकते हैं। #5 जिंदर महल द्वारा चुनौती 958dd-1511976827-500 अब 2017 में डीन एम्ब्रोस ने टाइटल हारने के बाद किकऑफ में जगह बनाई, और लगता है कुछ वैसा ही हाल जिंदर महल का होने वाला है। इन्होंने स्मैकडाउन के सबसे बडे चेहरों को हराया है, और अब उनके और जॉन सीना के बीच में मैच महज एक कल्पना मात्र है, जबतक कि वो एजे स्टाइल्स से क्लैश ऑफ चैंपियंस पर टाइटल नहीं जीत जाते। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications