रुसेव का रैसलमेनिया 2015 पर डेब्यू कमाल था क्योंकि उन्होंने 12 महीने तक बिना परास्त हुए इसमें कदम रखा जहां उनकी लड़ाई थी सबके चहिते जॉन सीना से और इसमें उनको हार मिली। अगले ही साल वो लीग ऑफ नेशन्स का हिस्सा थे और एक लड़ाई का हिस्सा भी, जबकि इस साल का रैसलमेनिया उन्होंने शोल्डर पर आई चोट की वजह से छोड़ दिया। इस समय उनका इडेन इंग्लिश के साथ रुसेव डे वाला गिमिक अच्छा है लेकिन आपको ये ध्यान देना पड़ेगा कि वापसी के बाद हुए मैचेज़ में वो जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन जैसे रैसलर्स से हारते रहे हैं, और हाल फिलहाल में वो स्मैकडाउन पर भी नहीं दिख रहे हैं। इसके हिसाब से उनका मौका सिर्फ बैटल रॉयल ही है।
Edited by Staff Editor