जबसे उन्होंने 2013 में अपनी एंट्री की है तबसे वो 3 रैसलमेनिया में नज़र आ चुके हैं, लेकिन सबमें ही उन्हें हार मिली है, फिर चाहे उनके विरुद्ध जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन हो या फिर द अंडरटेकर। इसके इलावा पेबैक पर इस साल रैंडी के साथ उनका हाउज़ ऑफ हॉरर मैच एकदम बेकार था और जिसके बाद उनकी सैथ रॉलिन्स और फिन बैलर के साथ बड़ी अजीब सी कहानियां थी। इस समय रॉ पर इतना टैलेंट है कि इस बार शायद ब्रे मेन शो का हिस्सा ना बन सकें।
Edited by Staff Editor