जबसे जेसन को कर्ट का दत्तक पुत्र बताया गया तबसे वो रिंग में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, और ये भी मुमकिन था कि वो आगे चलकर हील बन जाते जिसकी वजह से उनके और कर्ट के बीच रैसलमेनिया पर एक मैच होता। अब कहानी थोड़ी बदल गई है और चूंकि कर्ट बनाम ट्रिपल एच धीरे धीरे रैसलमेनिया पर सच होता दिख रहा है, और इस समय शो पर इतने रैसलर्स हैं कि रैसलमेनिया पर जेसन का लड़ना संभावित नहीं लगता।
Edited by Staff Editor