डॉल्फ में अद्भुत क्षमता है और इस बात को वो कई बार अपने काम से जता चुके हैं। इस साल उन्होंने तबसे रिंग और टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है जबसे वो बॉबी रूड से स्मैकडाउन पर हारे हैं, जबकि वो स्टारकैड पर नज़र ज़रूर आए थे। अब तक वो 8 मैचेज़ का हिस्सा बन चुके हैं और शायद सिर्फ एक किकऑफ शो का हिस्सा रहे हैं। अगर हालात नहीं बदलते तो हम इन्हें या तो फिर किकऑफ में देखेंगे या फिर ये किसी और रैसलर पर अटैक करके खुद के लिए एक नई कहानी शुरू कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor