5 बड़े मौके जो WWE ने SmackDown 1000 में गंवा दिए

SmackDown 1000 was a really fun show, but it could have been better

WWE के ब्लू ब्रांड यानी स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड का समापन हो चुका है। WWE ने इस शो को शानदार बनाने की पूरी कोशिश की और काफी हद तक कंपनी इसमें सफल भी रही। शो के दौरान हमें कई शानदार चीजें देखने को मिली।

Ad

सुपरस्टार बतिस्ता ने लगभग 4 साल बाद WWE में वापसी की। इसके अलावा अंडरटेकर भी एक सैगमेंट के दौरान नज़र आए। शो के दौरान हमें एवोल्यूशन का रियूनियन देखने को मिला तो वहीं बतिस्ता और ट्रिपल एच एक बीच भविष्य में फिउड के संकेत भी मिले।

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि स्मैकडाउन लाइव शो एक शानदार शो था। फैंस ने इस शो को खूब एंजॉय किया। हालांकि ऐसा नहीं है कि WWE ने इस शो में वह सारी चीजें की जिसकी सभी को उम्मीद थी। कुछ चीजें ऐसी थी जिसे स्मैकडाउन के इस एपिसोड में जरूर होनी चाहिए थी। हमारे ख्याल से WWE इस एपिसोड में कुछ मौके गंवा दिए हैं। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 बड़े मौको की जो WWE ने स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में गंवा दिए।

पुराने ज़माने का स्टेज

The retro stage would have provided a nice aesthetic for the night

पिछले कई सालों से WWE ने स्टेज की परवाह करना बंद कर दिया है लेकिन स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में WWE को इस पर ध्यान देना चाहिए था। WWE यहां पर बड़ा और शानदार स्टेज तैयार कर सकता है। फैंस को उम्मीद थी कि इस ऐतिहासिक एपिसोड में उन्हें अलग तरह का स्टेज देखने को मिलेगा।

Ad

WWE इससे पहले कई मौके पर शानदार स्टेज तैयार कर चुका है। रॉ 25 इसका मुख्य उदाहरण है। हमारे ख्याल से कई फैंस के दिमाग में स्टेज को लेकर बातें चल रही होंगी। स्मैकडाउन के 1000वें एपिसोड को देखते हुए कई सुपरस्टार्स ने यहां वापसी की लेकिन अगर स्टेज को थोड़ा और शानदार बनाया जाता तो चीजें कुछ और ही होती।

youtube-cover
Ad

कोई भी चौंकाने वाली चीज नहीं

Kurt Angle could have made an in-ring appearance

हमारे ख्याल से इस चीज के WWE जिम्मेदार है। बेशक WWE ने इस शो के लिए कई शानदार चीजें की लेकिन शो में हमें कोई भी ऐसी चीज देखने को नहीं मिली जिसे हम सकते हैं कि हां यहां शो पर चौंकाने वाली चीज हुई है।

Ad

इस एपिसोड में भले ही दिग्गज सुपरस्टार्स ने वापसी की हो लेकिन उनकी वापसी की जानकारियां पहले ही आ चुकी थी। WWE को चाहिए था कि शो में उन्हें कम से कम कर्ट एंगल या फिर मैट हार्डी जैसे सुपरस्टार्स की वापसी कर फैंस को सरप्राइज देना चाहिए था।

अक्सर हमें WWE के पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी, नए सुपरस्टार्स की एंट्री देखने को मिलती है लेकिन स्मैकडाउन लाइव के ऐतिहासिक 1000वें एपिसोड में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। यह थोड़ा सा निराशजनक था। हमारे ख्याल से WWE ने यहां पर एक और मौका गंवा दिया।

youtube-cover
Ad

बैकस्टेज सैगमेंट

Teddy Long appeared in a backstage segment early in the night

बैकस्टेज सैगमेंट के लिए अगर हम स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड की तुलना रॉ 25 से करें तो हम देख सकते हैं कि रॉ 25 कहीं ज्यादा बेहतर था। रॉ 25 में हमने जो भी बैकस्टेज सैगमेंट देखे थे वह काफी शानदार थे और फैंस ने उन्हें काफी एंजॉय भी किया था।

Ad

वहीं स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में हमने जो भी बैकस्टेज सैगमेंट देखें वह कुछ खास नहीं थे। ऐसा लग ही नहीं रहा था कि WWE ने ये बैकस्टेज सैगमेंट स्मैकडाउन के ऐतिहासिक 1000वें एपिसोड के लिए किए हैं।

शो के दौरान पेज, विकी गुरेरो और टेडी लॉग का सैगमेंट काफी ठीक-ठाक रहा लेकिन इसके अलावा कोई भी ऐसा बैकस्टेज सैगमेंट नहीं था जिसें हम सके कि ये स्मैकडाउन के इस ऐतिहासिक एपिसोड का शानदार सैगमेंट रहा। WWE के यहां पर कई मौके थे जिससे वह बैकस्टेज सैगमेंट को और बेहतर बना कर शो में चार चांद लगा सकता था लेकिन अफसोस WWE ने यह मौका गंवा दिया।

एवोल्यूशन के बीच फिउड

Evolution made a triumphant return on SmackDown 1000

स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड के लिए सबसे ज्यादा चर्चा का विषय एवोल्यूशन की वापसी रहा। फैंस को लंबे से बतिस्ता की वापसी और एवोल्यूशन के रीयूनियन होने का इंतजार था जो स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में खत्म हुआ।

Ad

एवोल्यूशन के रियूनियन के दौरान बतिस्ता और ट्रिपल एच के बीच तनातनी देखने को मिली। इससे यह साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में ये दोनों सुपरस्टार एक बड़े मुकाबले में शामिल होने वाले हैं। यह वाकई शानदार होगा जब रिंग में बतिस्ता और ट्रिपल एच मुकाबला करते नज़र आएंगे।

हालांकि इनके सेगमेंट के दौरान जब ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच तनातनी चल रही थी तो WWE को चाहिए था कि इनके बीच थोड़ी बहुत फाइट जरूर होनी चाहिए। अगर ट्रिपल एच और बतिस्ता के बीच 1 मिनट भी फाइट होती तो यह फैंस के लिए इस शो का बोनस होता साथ ही इनके बीच फिउड का जल्दी बिल्डप देखने को मिलता।

youtube-cover
Ad

एक शानदार अंत

The Undertaker closed the show

प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे बड़े दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड का हिस्सा बने। अंडरटेकर पिछले कुछ हफ्तों से रॉ में शानदार प्रोमो देते आ रहे हैं लेकिन स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में उनका प्रोमो थोड़ा सा निराशजनक था।

Ad

इसमें कोई शक नहीं है कि स्मैकडाउन लाइव का 1000वां शो काफी शानदार रहा लेकिन शो का अंत वैसे नहीं हुआ जैसा फैंस को उम्मीद थी। अंडरटेकर का सैगमेंट शो का आखरी सैगमेंट था। फैंस को उम्मीद थी कि यहां पर उन्हें कुछ नया देखने को मिलेगा।

लेकिन अंडरटेकर ने यहां पर क्राउन ज्वैल पीपीवी में अपने प्रतिद्वंदी ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स को रेस्ट इन पीस कहा और रिंग से चले गए। WWE को चाहिए था कि वह अंडरटेकर के सैगमेंट में कुछ और चीजें जोड़ता जिससे ये सैगमेंट शानदार हो सकता था। इससे ना केवल अंडरटेकर का सैगमेंट शानदार होता बल्कि शो का भी शानदार समापन हो सकता था।

youtube-cover

लेखक: लियाम होफे, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications