समरस्लैम अब काफी नजदीक है और एक्सट्रीम रूल्स के खत्म होने के बाद ऐसा लगता है कि हमें समरस्लैम में शानदार मुकाबले देखने को मिलेंगे जो हमें पिछले पीपीवी में नहीं देखने मिले थे। कई बार चीज़ों को एक तरीके से किया जाता है ताकि वो और अच्छी लगें, लेकिन WWE प्रोग्रामिंग के कई बार लेट होने के कारण यह नहीं बताया जा सकता कि यह कदम सही है या गलत। अभी रॉ और स्मैकडाउन लाइव में जिस तरह की चीजें चल रही हैं, उस हिसाब से समरस्लैम में होने वाले कई मुकाबलों का पता पहले ही लग चुका है। समरस्लैम WWE का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है और इसमें हमें कई बड़े मुकाबलें देखने को मिलेंगे। आइए जानतें हैं 5 बड़े संभावित मुकाबलों के बारे में जो कि समरस्लैम 2018 में हो सकते हैं।
#1 सैनिटी बनाम द ब्लजन ब्रदर्स
एक्सट्रीम रूल्स में, सैनिटी ने न्यू डे के खिलाफ जीत दर्ज की, वहीं ब्लजन ब्रदर्स ने भी टीम हैल नो को हराकर स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन की। हालांकि, एक गिमिक मैच बेहतर होगा लेकिन फैंस समरस्लैम में इन दोनों टीमों को किसी भी तरह लड़ते हुए देख खुश होंगे। स्मैकडाउन लाइव टैग टीम की हालत रॉ की टैग टीम के मुकाबले काफी बेहतर है और इसे बरकरार रखने के लिए कम्पनी की दो सबसे बड़ी और खतरनाक टीम्स को लड़ाना होगा।
#2 द मिज़ बनाम डेनियल ब्रायन
इस मुकाबले का इंतज़ार फैंस कई सालों से कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि विंस इस मैच को किसी भी स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में बुक करने के लिए तैयार हैं। भले ही ऐसा ना हो लेकिन ऐसा लगता है कि हम इस मुकाबले के अब काफी करीब आ चुके हैं और शायद यह मुकाबला अगले महीने समरस्लैम में हो। कुछ लोग इस मैच को रैसलमेनिया 35 तक चलते हुए देखना चाहते हैं और यह विचार भी बुरा नहीं है।
#3 एजे स्टाइल्स बनाम समोआ जो
एजे स्टाइल्स और समोआ जो, TNA करियर के दौरान काफी लंबे समय तक दोस्त थे। जो, एजे स्टाइल्स की WWE चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर लग रहे हैं और इस मुकाबले का समरस्लैम में होना काफी बेहतर होगा। इन दोनों काअपना अलग अंदाज है और आखिर में जो, स्टाइल्स से चैंपियनशिप जीतने वाले रैसलर बन सकते हैं।
#4 डीन एम्ब्रोज बनाम सैथ रॉलिंस
कई रिपोर्ट्स के अनुसार डीन एंब्रोज गर्मियों के अंत से पहले अपनी वापसी नहीं करने वाले, लेकिन अभी भी फैंस मानते हैं कि वह इससे पहले अपनी वापसी करेंगे और आकर रॉलिंस को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप या फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका पाने से रोकेंगे। एम्ब्रोज बता सकते हैं कि वह घर पर बैठे थे और यह सोच रहे थे कि सिर्फ रॉलिन्स को ही सारे मौके क्यों दिए जाते हैं जबकि असलियत में वह इन चीजों के काबिल नहीं हैं।
#5 ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले
रोमन रेंस पर मिली जीत के बाद अब ऐसा लगता है की बॉबी लैश्ले ही वह रैसलर हैं जो ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। इस लड़ाई के संकेत पिछले कुछ सालों से मिल रहे थे। इन दोनों का बैकग्राउंड भी एक दूसरे से मिलता-जुलता है और यह दोनों काफी टैलेंटेड भी हैं। लेखक- हैरी केटल, अनुवादक- आरती शर्मा