#5 लैसनर बनाम रेंस की परवाह हम क्यों करें?
Ad
हम क्यों इसकी परवाह करें? WWE किस तरह से हमें इस मैच के लिए उत्साहित करेगी? यह दोनों पहले भी एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं जो एक अच्छा मैच था लेकिन उस मैच का अंत ज्यादा अच्छा था। सैथ रॉलिंस ने कैश-इन कर इस मेन इवेंट को पहले से बेहतर बनाया।
निश्चित रूप से लैसनर को चियर किया जाएगा। इसमें नया क्या है? इस बार इन दोनों के भिड़ने की कोई अच्छी वजह नहीं है, लेकिन हमें बस इतना पता है कि इस बार कौन जीतने वाला है। रोमन जीतेंगे क्योंकि वह पिछली बार हार गए थे।
रोमन रेंस के मेंस एलिमिनेशन चेम्बर मैच जीतने के बाद WWE का सबसे बड़ा काम होगा फैन्स को इस मैच के लिए उत्साहित करना, जो काफी मुश्किल होने वाला है। लेकिन आखिरकार यही होगा।
लेखक - शॉन एंडरमैन , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor