काम करने के लिए WWE अच्छी जगह नहीं है। इसके शुरू होने से लेकर अब तक बहुत सारे स्कैंडल हुए हैं। इनमें यौन उत्पीड़न और नस्लीय भेदभाव से लेकर ख़राब सेहत और शोषण जैसे स्कैंडल शामिल है।
ब्रेट हार्ट के शॉन माइकल्स पर उनके परिवार के साथ पंगा लेने के आरोप से पहले और उनके "सनी डे" रिमार्क और एज-लीटा-मैट हार्डी लव ट्रायंगल से पहले भी WWE के छवि ख़राब थी।
कुछ सालों पहले एक और स्कैंडल सामने आया था जब अल्बर्टो डेल रियो ने उन पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले एक WWE कर्मचारी को पीटा था। इसपर डेल रियो को निलंबित किया गया था, हालांकि इस साल उनका निलंबन माफ़ किया गया लेकिन इस घटना का असर तो रहेगा ही।
ये रहे 5 बड़े स्कैंडल जिन्होंने WWE को झटके दिए:
#1 स्टीरोइड स्कैंडल
90 के दशक में WWE पर एक बड़ा स्कैंडल हुआ। विंस मैकमैहन पर आरोप लगे कि वे रेसलर्स को अच्छा शारीर बनाने के लिए स्टीरोइड इस्तेमाल करने के लिए कहते थे। उस समय WWE को जाइंट साइज़ के रेसलर्स को ही बढ़ावा दिया करती थी।
इस पर फेडरल गवर्मेंट ने विंस मैकमैहन पर रेसलर्स को स्टीरोइड पहुँचाने की जांच की और इससे कंपनी लगभग बंद होने वाली थी। लेकिन बाद में विंस मैकमैहन को सभी आरोपों से बरी कर दिया और कंपनी बच गयी।
2000 में वापस एक दवाइयों की कंपनी पर WWE को स्टीरोइड पहुँचाने के आरोप लगे। लेकिन इसबार वापस WWE छुट गयी।
2000 के मध्य में ह्रदय के रुक जाने से रेसलर एडी ग्युरेरो की मौत हो गयी थी, उनपर भी स्टीरोइड के सेवन का आरोप था। इसके बाद WWE रेसलर्स को स्टीरोइड के सेवन से रोकने के लिए वैलनेस पॉलिसी लागू की।