WWE पिछले कई दशकों से दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड बनी हुई है, जिसके शोज को दुनियाभर से लाखों-करोड़ों लोग देखते हैं। अधिकतर युवा प्रो रेसलर्स का सपना होता है कि वो एक ना एक दिन WWE में परफ़ॉर्म कर अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करें।ये भी सत्य है कि WWE में टॉप पर पहुंचने का सपना हर रेसलर का पूरा नहीं हो पाता। कड़ी चुनौतियों का सामना कर कोई टॉप सुपरस्टार्स में शामिल हो पाता है। ये हमेशा से देखा जाता रहा है कि कोई सुपरस्टार WWE के अधिकारियों से संबंध बिगड़ने के कारण कंपनी छोड़कर गया हो।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE से बाहर भी बिजनेस चल रहा हैऐसा बहुत कम बार देखने को मिलता है जब किसी रेसलर ने अपने करियर की शुरुआत और अंत, दोनों ही WWE में रहकर किए हों। इस आर्टिकल में हम उन कुछ सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जिनके WWE छोड़ने के बाद भी कंपनी के साथ संबंध काफी अच्छे हैं।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहेपूर्व WWE NXT चैंपियन कायरी सेन#ThankYouKairi. @KairiSaneWWE bids an emotional farewell to the WWE Universe as @WWEAsuka, @ShinsukeN and @TozawaAkira wish their friend well on her next voyage... ⛵️⚓️ pic.twitter.com/cFjGxsMfCd— WWE (@WWE) July 29, 2020इस लिस्ट में सबसे नए नामों में से एक कायरी सेन का है जिन्होंने करीब 3 साल तक NXT, रॉ और स्मैकडाउन में काम कर इसी साल जुलाई में WWE छोड़ने का निर्णय लिया था। 2017 में WWE को ज्वाइन करने के कुछ समय बाद ही कायरी सेन फैन फेवरेट सुपरस्टार बन चुकी थीं।अपने करियर में उन्होंने NXT विमेंस चैंपियनशिप और असुका के साथ टीम बनाकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी। कॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने पर उनके WWE छोड़ने की खबरें साल 2019 में ही सामने आने लगी थीं और आखिरकार 2020 में वो खबरें पूरी तरह सच साबित हुईं।Greeting from Japan!!WWE Superstar Kairi Sane here. I have moved back to Japan and will still train and support WWE from here.💪🏻 https://t.co/hpUd6I21Vh— KAIRI SANE カイリ・セイン (@KairiSaneWWE) October 2, 2020कंपनी छोड़ने के बाद उन्होंने एक ट्वीट कर कहा था कि वो जापान में रहकर WWE के लिए एक ट्रेनर के तौर पर काम करने वाली हैं। जो इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि उन्होंने खराब संबंधों के कारण WWE नहीं छोड़ी है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से जुड़ी 5 बातें जिन्हें अब फैंस भूल चुके हैं