#2 द फीन्ड, रोमन पर हमला कर उनके साथ फ्यूड की शुरुआत करेंगे
पहले रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस vs द फीन्ड के मैच को कराने की अफवाह थी लेकिन गोल्डबर्ग और जॉन सीना की वापसी के कारण WWE को अपने प्लान में बदलाव करना पड़ा। अब जबकि रोमन रेसलमेनिया से बाहर हो चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि वह सब कुछ सामान्य होने के बाद ही WWE में वापसी करेंगे।
संभावना है कि रोमन की वापसी के बाद द फीन्ड उनपर हमला कर उनके साथ फ्यूड की शुरुआत कर सकते हैं।
#1 रोमन रेंस मनी इन द बैंक विनर बनेंगे
यह बात काफी हैरान करने वाली है कि द शील्ड के दो पूर्व मेंबर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत चुके हैं लेकिन द बिग डॉग को अभी भी मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट जीतना है। WWE का अगला पीपीवी मनी इन द बैंक हैं और रोमन रेंस वापसी कर अपने करियर में पहली बार मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत सकते हैं। यह देखना काफी रोचक होगा कि रोमन किस तरह इस कॉन्ट्रैक्ट का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही, इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद रोमन के कैरेक्टर में बदलाव देखने को मिल सकता है।