5 बड़ी चीजें जो WWE को 2019 में व्यूवरशिप बढ़ाने के लिए जरूर करनी चाहिए

The Rock, as WWE Champion in 2013.

साल 2018 खत्म होने की कगार पर है और नया साल दस्तक देने की तैयारी में है। साल के आखिर में यही समय होता है जब हम पूरे साल हुई चीजों के बारे में विचार करें। WWE के नजरिए से देखें तो साल 2018 कंपनी के लिए ठीक-ठाक रहा।

पूरे साल के दौरान हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले तो कभी-कभी फैंस को बोरिंग मुकाबलों का भी गवाह बनना पड़ा। इसके अलावा कई नए यंग टैलेंट कंपनी में शामिल हुए तो कुछ सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा।

खैर इन सब चीजों के अलावा एक चीज जिसपर शायद आपका ध्यान नहीं होगा वह है व्यूवरशिप। साल 2018 में कई मौकों पर ऐसा हुआ है, जब मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव की व्यूवरशिप में चौंकाने वाली गिरावट हुई और व्यूवरशिप में गिरावट किसी भी बिजनेस के लिए अच्छी बात नहीं है फिर चाहे वह WWE हो या फिर कोई कंपनी।

फिलहाल अब इन चीजों को बदला तो नहीं जा सकता है लेकिन आने वाले साल में WWE चाहे तो वह व्यूवरशिप में हो रही गिरावट को रोक सकती है। इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं उन 5 चीजों के बारे में, जो WWE को अगले साल 2019 में जरूर करनी चाहिए। इससे निश्चित रूप से कंपनी के शो की व्यूवरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

नए कमेंटेटर्स को शामिल करना

Booker T, Michael Cole and Corey Graves.

जब भी आप मंडे नाइट रॉ या फिर स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड को देखते हैं तो शो के शुरूआत में हमें कमेंटेटर्स यह बोलते नज़र आते है कि रॉ या स्मैकडाउन के एक और एपिसोड में आप सभी का स्वागत है।

वर्तमान में रॉ और स्मैकडाउन में मौजूद कमेंटेटर्स पिछले काफी समय से शो में कंमेट्री कर रहे हैं। और इस दौरान उन्होंने कई छोटी-छोटी लेकिन बार-बार गलतियां की हैं। WWE को इसमें बदलाव करने की सख्त जरूरत है। कंपनी को चाहिए कि वह नए साल में नए कमेंटेटर्स को शो की कमेंट्री के लिए शामिल करे।

WWE की सभी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

रैसलमेनिया 35 में मुकाबला करते नज़र आएं द रॉक

The Rock, as WWE Champion in 2013.

रैसलमेनिया 35 की तस्वीर एक महीने बाद होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी के बाद काफी हद तक साफ हो जाएगी। हाल ही में अक्टूबर में रोमन रेंस ने घातक बीमारी के चलते WWE से ब्रेक ले लिया था जिसके बाद उनके रैसलमेनिया 35 में शामिल होने की संभावनाए काफी कम हो गई हैं।

इससे पहले तक अफवाहें ऐसी चल रही थी कि रैसलमेनिया 35 में फैंस को रोमन रेंस बनाम द रॉक के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है। खैर रोमन रेंस अगर रैसलमेनिया 35 का हिस्सा नहीं भी बनते हैं तो भी WWE को चाहिए कि वह द रॉक रैसलमेनिया 35 में किसी दूसरे सुपरस्टार्स के साथ मुकाबले में शामिल करें।

वर्तमान में WWE को द रॉक जैसे ही सुपरस्टार की सख्त जरूरत है और रैसलमेनिया जैसे ग्रैंड स्टेज पर फैंस हमेशा सबसे बड़े सुपरस्टार्स और सबसे बड़े मुकाबले देखना चाहते हैं।

WWE, NXT को और आगे बढ़ाना

The NXT UK roster, with Triple H and GM Johnny Saint.

इस बात से कोई भी इंकार नहीं कर सकता है कि WWE स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है लेकिन शायद कंपनी ने साल 2018 में फैंस को कहीं ना कहीं निराश किया है। WWE को चाहिए कि वह नए साल में कुछ ऐसा धमाल करे कि फैंस खुद बा खुद कंपनी की ओर खिचें चले आएं।

इस साल कंपनी ने NXT UK को लाकर ब्रिटिश रैसलिंग भी अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा कंपनी के में यंग क्लासिक टूर्नामेंट ने भी फैंस को काफी हद तक WWE के पास लाने का काम किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस साल दो पीपीवी का आयोजन सऊदी अरब और एक पीपीवी का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया।

कंपनी को चाहिए वह साल 2019 में इसी तरह से कुछ शोज़ और पीपीवी का आयोजन दूसरे देशों में कराए। वर्तमान में अफवाहें चल रही है कि NXT का शो अगले साल जर्मनी में हो सकता है। हमारे ख्याल से अगर ये अफवाह सही होती है तो कंपनी के लिए अच्छी बात होगी।

अंडरटेकर की रिटायरमेंट

The Undertaker at the Greatest Royal Rumble.

इस बात से सभी फैंस सहमत होंगे कि अंडरटेकर प्रोफेशनल रैसलिंग के सबसे महान रैसलर हैं। पिछले 30 सालों से रैसलिंग करते आ रहे अंडरटेकर ने रैसलेनिया 33 में रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद रिंग में अपना कोट, ग्लव्स और टोपी उतार कर रख दी थी।

इसके बाद सभी को लगा कि अंडरटेकर ने रिंग से रिटायरमेंट ले ली है। लेकिन रैसलमेनिया 34 में एक बार फिर अंडरटेकर ने रिंग में वापसी कर अपनी रिटायरमेंट की खबरों पर विराम लगा दिया। वर्तमान में अडंरटेकर WWE के कुछ पीपीवी में ही नज़र आ रहे हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह उनकी बढ़ती उम्र हैं।

उम्र के इस पड़ाव में अंडरटेकर हो या फिर कोई सुपरस्टार ऐसे समय में रैसलिंग करना बहुत मुश्किल काम है। हमारे ख्याल से अंडरटेकर कभी भी रिंग से रिटायरमेंट ले सकते हैं, तो क्यों ना कंपनी ने साल 2019 में एक धमाकेदार मुकाबले में शामिल कर उन्हें शानदार विदाई दे?

ड्रू मैकइंटायर बनें वर्ल्ड चैंपियन

Will the Scotsman become the top star on Monday Night RAW?

2017 में NXT में और इस साल के शुरूआत में मेन रोस्टर में एंट्री करने वाले ड्रू मैकइंटायर कंपनी के सबसे पॉपुलर सुपरस्टार बन चुके हैं। वर्तमान में कंपनी में उन्हें जिस तरह से पुश मिल रहा है वह उन्हें भविष्य में WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाने की राह पर है।

विंस मैकमैहन और फैंस के पसंदीदा ड्रू मैकइंटायर मंडे नाइट रॉ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और अब उन्हें एक वर्ल्ड टाइटल का इंतजार है जो उन्हें बड़ा सुपरस्टार बनाने में मदद करेगा। अफवाहों के मुताबिक, ड्रू मैकइंटायर जल्द ही यूनिवर्सल टाइटल के लिए लैसनर के खिलाफ मुकाबले में नज़र आ सकते हैं।

लेकिन इस बीच सैथ रॉलिंस के भी लैसनर के खिलाफ मुकाबले की अफवाहें शुरू हो गई है। इस बात की संभावना काफी है कि सैथ रॉलिंस यहां पर ड्रू मैकइंटायर की जगह बाज़ी मार जाएंगे। लेकिन इन सब चीजों के बावजूद कंपनी को चाहिए वह साल 2019 में ड्रू मैकइंटायर को वर्ल्ड चैंपियन बनाए।

लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links