एक WWE सुपरस्टार होना आसान नहीं है, रेसलर्स को काफी व्यस्त कार्यक्रम से होकर गुजरना होता है। अत्यधिक थकान के बीच अच्छी फिटनेस को कायम रखना और रिंग में अच्छा परफॉर्म करना भी काफी मुश्किल होता है। अंत में फैंस के मनोरंजन के लिए उन्हें इस तरह की कठिन परिस्थितियों से गुजरना ही होता है।WWE के हर दौर में कुछ रेसलर्स को टॉप सुपरस्टार्स का दर्जा मिलता आया है। ये जीवन की एक कड़वी सच्चाई है कि किसी रेसलर का करियर शुरू होगा तो उसका अंत भी निश्चित है। कुछ सुपरस्टार्स ने अन्य चीजों में हाथ आजमाने के लिए रिटायरमेंट ली, वहीं कुछ को गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण रेसलिंग को अलविदा कहना पड़ा।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाएवहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनके प्रदर्शन पर बढ़ती उम्र का कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है और आज भी एक्टिव इन रिंग परफॉरमर्स हैं। इस आर्टिकल में हम 5 बड़े सुपरस्टार्स के फ्यूचर और रिटायरमेंट प्लांस के बारे में आपको बताएंगे।ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिलीWWE दिग्गज गोल्डबर्ग.@Goldberg brings passion and intensity to everything he does...on the field, in the ring, and especially with his family. His intensity and character made him one of the biggest stars in our industry...so #WhosNext? The #WWEHOF. Congrats, Bill. pic.twitter.com/pu3OpYAwre— Triple H (@TripleH) January 15, 2018गोल्डबर्ग को WWE इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। उनकी उम्र अब 50 को पार कर चुकी है, इसलिए उनके मैचों की समयसीमा छोटी होती है जिनमें मूव्स के गलत तरीके से इस्तेमाल की संभावना भी बनी रहती है।WCW में भी उन्हें दिग्गज रेसलर का दर्जा प्राप्त था और वो खुद मानते हैं कि उनके करियर का अंत अब अधिक दूर नहीं है। हालांकि उन्होंने अपनी रिटायरमेंट को लेकर कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि वो 60 की उम्र के बाद खुद को रिंग में उतरता नहीं देख रहे हैं।उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में कई चीजें चल रही हैं, लेकिन अंत में मैं एक बिजनेसमैन हूं। आगे बढ़ने के लिए मुझे कुछ ना कुछ करते रहना होगा। मेरी रिटायरमेंट अब ज्यादा दूर नहीं है और मैं 60 की उम्र के बाद इन रिंग परफॉरमर नहीं रहना चाहता।"ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।