WWE रेसलमेनिया का सफल होना
रेसलमेनिया का पहला संस्करण 31 मार्च, 1985 को न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन(MSG) में आयोजित हुआ था। शो में WWE के अलावा WWE से बाहर के सेलिब्रिटी भी शामिल हुए, शो काफी सफल साबित हुआ और उसे अच्छा रिस्पांस भी मिला और भविष्य में इसका आयोजन प्रतिवर्ष होने लगा।
रेसलमेनिया इतना बड़ा इवेंट बन चुका था कि रेसलमेनिया वीकेंड में फैंस के अपने सबसे पसंदीदा सुपरस्टार्स से मिलने का अवसर भी दिया जाता था। इसके बाद WWE हॉल ऑफ फेम का आयोजन भी प्रतिवर्ष होने लगा जो अक्सर रेसलमेनिया से पिछली रात को आयोजित होता है।
हल्क होगन, द रॉक, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स का भी रेसलमेनिया को सफल बनाने में अहम योगदान रहा है। रेसलमेनिया 35 की ही बात कर लें तो उसका प्रसारण 50 अमेरिकी राज्यों के अलावा 60 अलग-अलग देशों में भी हुआ था।
विंस ने अपने करियर में बहुत बड़ी-बड़ी चीज हासिल की हैं और रेसलमेनिया का सफल होना भी उनमें से एक है।