एलिमिनेशन चैम्बर पीपीवी की रात बेहद खास रात थी। जहां हमे बड़े स्ट्रक्चर में रैसलर्स को लड़ते देखा तो वहीं कइयों की रैसलमेनिया के लिए राह तैयार हुई। रोंडा राउज़ी का रैसलमेनिया के लिए स्टेफ़नी मैकमैहन और ट्रिपल एच के खिलाफ मैच की राह तैयार हो गयी है। इसके अलावा द बिग डॉग ने एक बार फिर रैसलमेनिया के मेन इवेंट के लिए जगह पक्की कर ली है।
WWE एलिमिनेशन चैम्बर में ऐसे कई लम्हें थे जिनपर कइयों की उंगली खड़ी हो रही है। शो के दौरान ऐसी छोटी-छोटी कई गलतियां हुई जो दर्शकों की नज़र में आ गयी। यहां पर हम ऐसे ही 5 गलतियों का जिक्र करेंगे।
#5 रैने यंग से प्री शो के दौरान हुई गलती
रात की सबसे पहली गलती प्री शो पर हुई। पुरुषों के एलिमिनेशन चैम्बर मैच का पैकेज चलने के बाद स्क्रीन पर मैच के नियम लिखे दिखाई दे रहे थे। लेकिन रैने यंग अपने नए मेहमान का स्वागत करने लग गईं। बाद में गलती सुधारते हुए नियमों पर बात शुरू कर दी।
रैने थोड़ा रुकीं, हल्की सी हंसी और फिर पॉल हेमन का स्वागत किया। अगर टीम नहीं चाहती थी कि रैने नियमों के बारे में बोले तो उन्हें बैकग्राउंड में उसे दिखाना ही नहीं चाहिए था। फिर हेमन ने कहा कि चैम्बर में चाहे जो कोई भी जीते रॉ पर उसे ब्रॉक लैसनर देख लेंगे।