#3 वेगास के 'रौड़ी दर्शक'
दर्शकों के साथ मैट हार्डी और ब्रे वायट को काम करने में थोड़ी दिक्कत हुई। इसकी शुरुआत बीच बॉल से हुई जिसकी वजह से रिंग में ज्यादा ध्यान नहीं गया। जब बॉल दर्शकों से छीन ली गयी तो उसके चैंट्स सुनाई देने लगे। लेकिन यहां पर ये हरकत नहीं रुकी।
मैट हार्डी को दर्शकों से काफी संघर्ष करना पड़ा लेकिन फिर उन्होंने सभी का फोकस अपने पर कर लिया। लेकिन फिर "रूसेव डे" के चैंट्स में ब्रे वायट उलझ गए। इस तरह के दर्शकों के सामने भी ब्रे वायट और मैट हार्डी ने अच्छा काम करने की पूरी कोशिश की लेकिन कहीं न कहीं वो इसमें नाकाम होते दिखाई दिए।
Edited by Staff Editor