#2 शेमस फिसले
ऐसा लगता है शेमस को नए जूते लेने की ज़रूरत है क्योंकि रॉ टैग टीम मैच के दौरान जब वो टर्नबकल पर गए तब उनका पैर फिसला। सिजेरो ने टाइटस को रिंग के बाहर कर दिया और फिर जोश में आकर शेमस टर्नबकल की ओर बढ़ गए।
लास वेगास के दर्शकों ने इसपर उनकी हंसी उड़ाई। लेकिन फिर उन्होंने स्थिति को संभाल ली। लेकिन इस दौरान जो समय बिता उसकी मदद से टाइटस ने वापसी कर ली।
Edited by Staff Editor