ब्रॉक लैसनर को WWE के सबसे खूंखार रैसलर माना जाता है। वो रिंग में विरोधी रैसलर को बुरी तरह मारते हैं। लैसनर की वापसी पर उनको काफी खतरनाक तरीके से बुक किया था। मैच कार्ड में उनकी मौजूदगी टिकटों की बिक्री हमेशा बढ़ाती है। बीस्ट के नाम से मशहूर ब्रॉक लैसनर की करियर की 5 बड़ी हार पर नजर डालते हैं: # बिग शो (सर्वाइवर सीरीज़ 2002) अपने डैब्यू साल में ब्रॉक लैसनर ने कई कमाल किए। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए द रॉक और अंडरटेकर जैसे स्टार्स को हराया। उनका अगला विरोधी बिग शो थे। लैसनर के मैनेजर पॉल हेयमैन लैसनर को बिग शो से लडा़ना नहीं चाहते थे, लेकिन ये लड़ाई हुई। मैच के आखिर में लैसनर ने बिग शो को F-5 दिया और पिन के लिए गए। लेकिन तभी हेयमैन ने रैफरी को रिंग से बाहर खींच लिया। जिसकी वजह से बिग शो ने लैसनर को चेयर पर चोक स्लैम दे दिया और लैसनर को पिन करके टाइटल जीते। ये लैसनर की WWE में पिन फॉल के जरिए पहली हार थी। इसके बाद लैसनर दर्शकों के चहेते बन गए। # कर्ट एंगल (समरस्लैम 2003) ब्रॉक लैसनर की पॉपुलैरिटी कर्ट एंगल की वजह से कम हुई। एंगल ने चोट के बाद वापसी करते हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में लैसनर और बिग शो को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। इसकी वजह से लैसनर को हील बनना पड़ा और समरस्लैम 2003 में इनका आमना सामना हुआ। इस मैच में एंगल ने लैसनर को मात दी। मैच के आखिर में एंगल ने लैसनर को एंकल लॉक में जकड़ लिया, जिसकी वजह से लैसनर को टैप आउट करना पड़ा। # गोल्डबर्ग (रैसलमेनिया 20) ये मैच लैसनर के लिए बुरी यादों की तरह है, इस मैच में लैसनर को ना सिर्फ हार का सामना करना पड़ा बल्कि उन्हें क्राउड का गंदा सपोर्ट मिला। लैसनर और गोल्डबर्ग दोनों ही कंपनी छोड़कर जा रहे थे और ये बात दर्शकों को पता चल गई थी। पूरे मैच के दौरान क्राउड ने दर्शकों को खूब बू किया। इस मैच में एक अच्छी चीज ये थी कि दोनों ही रैसलरों को स्टोन कोल्ड के स्टनर का सामना करना पड़ा। # जॉन सीना (एक्सट्रीम रूल्स 2012) किसी ने भी नहीं सोचा था कि 8 साल बाद कंपनी में वापसी कर रहे लैसनर को मैच हारना पड़ेगा। 2012 एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना का सामना लैसनर के साथ हुआ। मैच लैसनर के कंट्रोल में लग रहा था, तभी जॉन सीना ने लैसनर के फेस पर पंच मारा। जॉन सीना ने स्टील की सीढ़ियों पर लैसनर को एटिट्यूड एडजस्टमेंट दिया और लैसनर मैच हार गए। # सैथ रॉलिंस (रैसलमेनिया 31) ब्रॉक रैसलमेनिया में पहली बार बतौर चैंपियन गए, वो अपना टाइटल रोमन रेंस के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। हालांकि कहानी में काफी सारे ट्विस्ट थे। सैथ रॉलिंस ने अपना मनी इन द बैंक उस रात कैश इन किया। ये मैच एक ट्रिपल थ्रैट मैच में तब्दील हो गया। लैसनर ने रोमन रेंस की स्पीयर खाई और रिंग से बाहर चले गए। तभी रॉलिंस ने रोमन रेंस को कर्बस्टॉम्प दिया और बीस्ट को हराकर खिताब जीता। ये मैच बेहद ही शानदार था।