अपने डैब्यू साल में ब्रॉक लैसनर ने कई कमाल किए। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए द रॉक और अंडरटेकर जैसे स्टार्स को हराया। उनका अगला विरोधी बिग शो थे। लैसनर के मैनेजर पॉल हेयमैन लैसनर को बिग शो से लडा़ना नहीं चाहते थे, लेकिन ये लड़ाई हुई। मैच के आखिर में लैसनर ने बिग शो को F-5 दिया और पिन के लिए गए। लेकिन तभी हेयमैन ने रैफरी को रिंग से बाहर खींच लिया। जिसकी वजह से बिग शो ने लैसनर को चेयर पर चोक स्लैम दे दिया और लैसनर को पिन करके टाइटल जीते। ये लैसनर की WWE में पिन फॉल के जरिए पहली हार थी। इसके बाद लैसनर दर्शकों के चहेते बन गए।
Edited by Staff Editor