ब्रॉक लैसनर की पॉपुलैरिटी कर्ट एंगल की वजह से कम हुई। एंगल ने चोट के बाद वापसी करते हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में लैसनर और बिग शो को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। इसकी वजह से लैसनर को हील बनना पड़ा और समरस्लैम 2003 में इनका आमना सामना हुआ। इस मैच में एंगल ने लैसनर को मात दी। मैच के आखिर में एंगल ने लैसनर को एंकल लॉक में जकड़ लिया, जिसकी वजह से लैसनर को टैप आउट करना पड़ा।
Edited by Staff Editor