किसी ने भी नहीं सोचा था कि 8 साल बाद कंपनी में वापसी कर रहे लैसनर को मैच हारना पड़ेगा। 2012 एक्सट्रीम रूल्स में जॉन सीना का सामना लैसनर के साथ हुआ। मैच लैसनर के कंट्रोल में लग रहा था, तभी जॉन सीना ने लैसनर के फेस पर पंच मारा। जॉन सीना ने स्टील की सीढ़ियों पर लैसनर को एटिट्यूड एडजस्टमेंट दिया और लैसनर मैच हार गए।
Edited by Staff Editor