रैसलमेनिया 33 होने में अब बस एक सप्ताह का समय बचा है, और इससे पहले रैसलमेनिया के सभी पहलुओं पर नज़र डालना जरुरी बनता है। बात करें अगर रैसलमेनिया 32 की तो यह अभी तक सबसे निराश करने वाले रैसलमेनिया में से एक था। उस रात बस एक मुट्ठी भर मैच यादगार थे, जबिक रोमन रेंस और ट्रिपल एच के बीच मेन इवेंट पर मैच बदत्तर था। 7 घंटे चले इस शो के (प्री-शो सहित) दौरान फैंस के लिए उत्साह जैसी कोई चीज नहीं देखी गई। बात करें रैसलमेनिया 33 की तो ऐसा लगता है कि रैसलमेनिया 33 भी उसी राह पर चल रहा है जैसे रैसलमेनिया 32 पर हुआ था। कार्ड पर एक प्री-शो मैच को मिलाकर कुल 13 मैच सेट किए गए है। हालांकि 2 अप्रैल को होने वाले रैसलमेनिया 33 पर और दो मैच और बढ़ते हुए दिख सकते है। आइए बात करते है इस साल रैसलमेनिया पर 5 चीजों की जिनके हमें इस बिग शो पर निराश करने की उम्मीद है।
बिग शो का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतना
बिग शो का WWE के साथ मौजूदा अनुबंध 2018 में खत्म होने जा रहा हैं, और रैसलमेनिया 33 उनके लिए आखिरी रैसलमेनिया हो सकता है। बिग शो के पास अच्छा मौका है कि वह इस साल रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीेते, खासकर शैक के साथ उनका मैच रद्द हो रहा है। जबकि बिग शो के लिए यह आखिरी रैसलमेनिया हो सकता है, और उनका आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल में बुक करने का फैसला निराश कर देने वाला है।
ट्रिपल एच का सैथ रॉलिंस को हराना
हम सब यह तर्क दे रहे है कि रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच को हरा सकते है। एक और संभावना यह भी है कि ट्रिपल एच जीत कर रैसलमेनिया छोड़ सकते है। खैर यह WWE है और हमने देखा है और हमें याद भी है कि जब ट्रिपल एच रैसलमेनिया 32 पर जीते थे तब क्या हुआ था। ट्रिपल एच और सैथ के बीच होने वाली फिउड सैथ की चोट के कारण बीच में लटकी है। यह मैच शायद एक सबसे शानदार मैचके रुप में हो सकता है लेकिन WWE सैथ के ऊपर ट्रिपल एच को जीताकर गलती नहीं करना चाहेगा। यहां पर ट्रिपल एच की जीत का कोई मतलब नहीं है लेकिन हमें लगता है कि यहां पर ऐसा ही होने वाला है।
ब्रे वायट पर रैंडी ऑर्टन की जीत
रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की कहानी WWE में सबसे सम्मोहक कहानी के रुप में है। ब्रे वायट ने ब्रांड के विभाजन के बाद से खुद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्रांड विभाजन के बाद से WWE ने ब्रे वायट को अागे बढ़ाकर एक अच्छा काम किया है। हमें लगता है कि रैसलमेनिया 33 पर ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होने वाले मैच में ऑर्टन की जीत हो सकती है लेकिन हमें लगता है ऐसा नहीं होना चाहिए। ब्रे वायट को और आगे बढ़ाने के लिए रैसलमेनिया पर ब्रे वायट की जीत होने चाहिए।
लैसनर बनाम गोल्डबर्ग का मेन इवेंट में नहीं होना चाहिए
किसी भी हालात में WWE ने लैसनर औऱ गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शामिल करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह मैच एक दो पार्ट-टाइमर के बीच है जिनमें एक की उम्र 50 साल है। यह एक विवादास्पद राय हो सकती है लेकिन WWE के विश्वास के बावजूद रैसलेमनिया के मेन इवेंट में इसे शामिल करना बिजनेस के नजरिए से खराब हो सकता है। हमें लगता है कि मेन इवेंट के लिए पार्ट-टाइमर रैसलर की जगह फुल टाइमर रैसलर को जगह देनी चाहिए थी। जो इस रात को होनें वाले शो के लिए और फैंस के लिए शानदार होती। हम इससे पहले भी लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मैच देख चुके है और हमें उसमें गोल्डबर्ग स्क्वैश देखने के अलावा कुछ नहीं मिला।
रोमन का अंडरेटकर को हराना और हील के रुप में न बदलना
सबसे पहले हम आपको एक चीज बताना चाहेंगे कि रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस का अंडरटेकर को हराने का फैसला बिल्कुल सही है, हालांकि कई फैंस इससे बेहद निराश होगें। रोमन रेंस, अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर हराने वाले दूसरे रैसलर होगें और WWE रोमन को एक बेबीफेस के रुप में आगे बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़गा। लेकिन हमें लगता है कि रोमन को एक बेबीफेस के रुप में आगे बढ़ाने से बेहतर होगा कि WWE उन्हें रैसलमेनिया 33 पर मैच के दौरान एक हील के रुप में बदल दें। इसके बाद रोमन रेंस WWE में सबसे बड़े हील के रुप में हो जाएंगे।