ट्रिपल एच का सैथ रॉलिंस को हराना
Ad
हम सब यह तर्क दे रहे है कि रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस, ट्रिपल एच को हरा सकते है। एक और संभावना यह भी है कि ट्रिपल एच जीत कर रैसलमेनिया छोड़ सकते है। खैर यह WWE है और हमने देखा है और हमें याद भी है कि जब ट्रिपल एच रैसलमेनिया 32 पर जीते थे तब क्या हुआ था। ट्रिपल एच और सैथ के बीच होने वाली फिउड सैथ की चोट के कारण बीच में लटकी है। यह मैच शायद एक सबसे शानदार मैचके रुप में हो सकता है लेकिन WWE सैथ के ऊपर ट्रिपल एच को जीताकर गलती नहीं करना चाहेगा। यहां पर ट्रिपल एच की जीत का कोई मतलब नहीं है लेकिन हमें लगता है कि यहां पर ऐसा ही होने वाला है।
Edited by Staff Editor