ब्रे वायट पर रैंडी ऑर्टन की जीत
Ad
रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट की कहानी WWE में सबसे सम्मोहक कहानी के रुप में है। ब्रे वायट ने ब्रांड के विभाजन के बाद से खुद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्रांड विभाजन के बाद से WWE ने ब्रे वायट को अागे बढ़ाकर एक अच्छा काम किया है। हमें लगता है कि रैसलमेनिया 33 पर ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच होने वाले मैच में ऑर्टन की जीत हो सकती है लेकिन हमें लगता है ऐसा नहीं होना चाहिए। ब्रे वायट को और आगे बढ़ाने के लिए रैसलमेनिया पर ब्रे वायट की जीत होने चाहिए।
Edited by Staff Editor