लैसनर बनाम गोल्डबर्ग का मेन इवेंट में नहीं होना चाहिए
Ad
किसी भी हालात में WWE ने लैसनर औऱ गोल्डबर्ग के बीच होने वाले मैच को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में शामिल करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है। यह मैच एक दो पार्ट-टाइमर के बीच है जिनमें एक की उम्र 50 साल है। यह एक विवादास्पद राय हो सकती है लेकिन WWE के विश्वास के बावजूद रैसलेमनिया के मेन इवेंट में इसे शामिल करना बिजनेस के नजरिए से खराब हो सकता है। हमें लगता है कि मेन इवेंट के लिए पार्ट-टाइमर रैसलर की जगह फुल टाइमर रैसलर को जगह देनी चाहिए थी। जो इस रात को होनें वाले शो के लिए और फैंस के लिए शानदार होती। हम इससे पहले भी लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच मैच देख चुके है और हमें उसमें गोल्डबर्ग स्क्वैश देखने के अलावा कुछ नहीं मिला।
Edited by Staff Editor