रोमन का अंडरेटकर को हराना और हील के रुप में न बदलना
Ad
सबसे पहले हम आपको एक चीज बताना चाहेंगे कि रैसलमेनिया 33 पर रोमन रेंस का अंडरटेकर को हराने का फैसला बिल्कुल सही है, हालांकि कई फैंस इससे बेहद निराश होगें। रोमन रेंस, अंडरटेकर को रैसलमेनिया पर हराने वाले दूसरे रैसलर होगें और WWE रोमन को एक बेबीफेस के रुप में आगे बढ़ाने में कोई कसर नही छोड़गा। लेकिन हमें लगता है कि रोमन को एक बेबीफेस के रुप में आगे बढ़ाने से बेहतर होगा कि WWE उन्हें रैसलमेनिया 33 पर मैच के दौरान एक हील के रुप में बदल दें। इसके बाद रोमन रेंस WWE में सबसे बड़े हील के रुप में हो जाएंगे।
Edited by Staff Editor