अगर आप दुनिया के सबसे बड़े रैस्लिंग ब्रैंड हैं, तो यर बात पक्की है कि कोई न कोई आपसे ज़रूर जलेंगे। इसमे कई टैलेंट आते और जाते रहते हैं, इसलिए अंत में किसी न किसी के साथ रिश्तों में खटास पड़ ही जाती है। ऐसे में WWE रैसलर्स को कहती है, "WWE आपको भविष्य के लिए सुभकामनाएँ देते हैं।"
लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। कई बार जब एक टैलेंट WWE को छोड़कर जाता है तब वो उनके बीच के रिश्ते को पूरी तरह खत्म ही कर देता है। लेकिन इसके साथ उन्होंने WWE के चेहरे पर जोरदार तमाचा मारा।
इस लिस्ट में जो नाम है, उसमें से कई स्टार्स WWE को छोड़कर WCW ने गए। WCW 90 के दशक में WWE की सबसे बड़ी प्रतियोगी थी। ये आजतक की एकमात्र ऐसी संस्था है, जिसने WWE को परेशान किया।
#1 ब्रेट हार्ट WCW में चले गए
इस लिस्ट के सबसे पहले नाम ब्रेट "हिटमैन" हार्ट का WCW ने जाना WWE की बेइज्जती करना नहीं था। लेकिन बैकस्टेज शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट के बीच हुई विवाद जिसके कारण 1997 के सर्वाइवर सीरीज का बदनाम मैच हुआ, उसकी वजह से ब्रेट हार्ट WCW में चले गए।
हार्ट को WCW में जाने के लिए कुछ विंस ने ही उकसाया था क्योंकि सर्वाइवर सीरीज के पहले हार्ट ने एक बड़े करार और ढेर सारे पैसों की मांग की थी। इसलिए WWE ने उन्हें WCW से जुड़ जाने के लिए कहा।
1997 के सर्वाइवर सीरीज का अंत बदनाम "मोंट्रियल स्क्रू जॉब" से हुआ जहाँ पर विंस दौड़ते हुए रिंग के पास गए और उन्हें जान भुझकर हरवाया। विंस नहीं चाहते थे कि ब्रेट हार्ट WWF की ट्रॉफी लेकर WCW में चले जाएँ।
ब्रेट के खेमे में से कहा गया था कि WWE ने ब्रेट की मांग नहीं मानी और उन्हें कंपनी छोड़ने पर मजबूर किया। तो क्या आखिर में वें उन्हें एक मैच जीतने नहीं दे सकते थे? खासकर तब जब उनका आखरी मैच उनके चाहनेवालों के सामने था।
वहीँ शॉन और WWE के खेमे ने से कहा गया कि जब ब्रेट कंपनी को छोड़कर जा रहे हैं तो वें कंपनी की वास्तु नहीं ले जा सकते। इससे कंपनी का अपमान होता है।
दोनों खेमों के तर्क अपनी-अपनी जगह सही है और शुक्र है की सालों बाद दोनों के रिश्ते ठीक हुए और उन्हें वापस अपने प्रोफेशनल रिश्ते सही किये। लेकिन जिस तरह से ब्रेट हार्ट WWE से WCW में गए वहां पर उन्होंने WWE को बेइज्जती की।