विंस मैकमैहन की बात को न मानकर WWE के ख़िताब को वापस न करने की बात जब ब्रेट ने मंडे नाईट वॉर के कारण की। इसकी शुरुआत पहले ही हो चुकी थी। WCW ने WWE की विमेंस चैंपियन अलुन्द्र ब्लेज़ को ज्यादा पैसों के लालच के साथ WWE से WCW में लेकर आएं थे। ऐसा करते समय अलुन्द्र ब्लेज़ WWE का ख़िताब भी आपने साथ लेकर चली गयी। अलुन्द्र ब्लेज़ WCW के मंडे नाईट निट्रो में WWE के ख़िताब को लहराती हुई आई और नेशनल टेलीविज़न पर उसे कचरे के डिब्बे में फेंक दिया। ये WWE की बहुत बड़ी बेइज्जती थी। इसके बाद वें WCW में मेडुसा के नाम से लड़ती रही और उनके और WWE के बीच तनाव बना रहा। कुछ समय पहले ही दोनों के बीच सब ठीक हुआ और उन्हें हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी गयी।
Edited by Staff Editor