WCW ने WWE से जितने टैलेंट अपने ओर किये, उनमें से अबसे ज्यादा दर्द विंस को अगर किसी का होगा, तो वो है हल्क हॉगन के जाने का। हल्क हॉगन ऐसे रैसलर हैं जिन्हें दुनिया भर में रैस्लिंग के लिए जाना जाता है। छोटे से रैस्लिंग को विंस मैकमैहन और हल्क हॉगन ने मिलकर विशाल बनाया था। एक दूसरे के बिना दोनों में से किसी को भी कामयाबी का वो स्वाद चखने नहीं मिलता, जो उन्हें साथ में मिला। हॉगन विंस की सबसे बड़ी उपलब्धि से भी बढ़कर थे। वें उनके सच्चे दोस्त थे। सालों बाद हॉगन पर उम्र हावी होने लगी और दोनों के बीच रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा। इसलिए हल्क हॉगन ने छलांग लगाकर WWE से WCW में चले गए जहाँ पर वें अपने लाल-पीले कपड़ों में "हॉलीवुड हॉगन" का किरदार निभाया। ये रैस्लिंग इतिहास का सबसे बदनाम हील टर्न था।
Edited by Staff Editor