90 दशक के अंत और 2000 के शुरुआत में हार्डी बोयज़ ने अपनी अलग पहचान बना ली थी। खासकर के जेफ़ हार्डी ने अपने हवाई करतब और खतनाक मूव्स के बदौलत दर्शकों के दिल में जगह बना ली थी। छोटे हार्डी के संघर्ष की कहानी सभी को पता है। अप्रैल 2003 में ख़राब काम और बैकस्टेज विवाद के चलते उन्हें कंपनी ने रिलीज़ कर दिया था। इसके बाद जेफ़ हार्डी TNA में जाकर कुछ सालों तक काम करने लगे और उसके बाद वापस WWE में आएं, जहाँ पर उन्होंने सिंगल मुकाबलों में काम किया और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी रहे। लेकिन फिर जनवरी 2010 में उन्हें TNA की ओर से ज्यादा पैसे मिले तो वीं दोबारा TNA में चले गए। 2009 के अंत में जब उन्हें चोट से उभरने का कुछ समय दिया गया था, तब ये अफवाह थी कि वें TNA के साथ करार की बात में लगे हुए हैं और इसके बाद वें बिना कोई घोषणा किये TNA के साथ जुड़ गए।