इसे रैसलमेनिया के इतिहास का सबसे ख़राब मैच कहा जा सकता है। 2004 के रैसलमेनिया XX में एक ड्रीम मैच की बुकिंग थी। WWE के सबसे बड़े डिस्ट्रॉयर का सामना था WCW के सबसे बड़े डिस्ट्रॉयर के साथ। इस मैच की लोकप्रियता आसमान छुने लगी और दर्शक इस का बेसब्री से इंतज़ार करने लगे। सभी का उत्साह तब और अधिक बढ़ गया जब उन्हें मालुम हुआ की इसके विशेष रेफरी हैं, "स्टोन कोल्ड।" लेकिन मैच के पहले ही ऐसी अफवाह उडी की ब्रॉक और गोल्डबर्ग दोनों कंपनी छोड़कर जा रहे हैं। लैसनर जहाँ प्रो फुटबॉल के लिए कंपनी छोड़कर जाने लगे तो वहीँ गोल्डबर्ग अपनी ख़राब बुकिंग से नाराज़ थे। मैडिसन स्क्वायर गार्डन के दर्शक दोनों को देखकर खुश होने लगे और उनके लिए चैंट्स करने लगे। खासकर वें "स्टोन कोल्ड" के लिए चैंट्स हो रही थी। लेकिन न जाने किन कारणों ने उस दिन ब्रॉक और गोल्डबर्ग के बीच का मैच उस स्तर का का नहीं था जिस स्तर का होना चाहिए। गोल्डबर्ग ने जैकहैमर की मदद से लैसनर को हराया। लैसनर को हराकर गोल्डबर्ग ने स्टोन कोल्ड के साथ मिलकर रिंग में बियर पी। इसके बाद लैसनर को 8 साल लग गयी, कंपनी में वापसी करने के लिए। अब हम गोल्डबर्ग की वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। लेखक: क्विन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी