हममें से ज्यादातर लोग इस बात से पूरी तरह से वाकिफ हैं कि WWE में जो कुछ भी होता है, वो स्क्रिप्टेड होता है। टीवी पर दिखाई जाने वाली WWE की हर एक चीज पहले से लिखी जा चुकी होती है। WWE फैंस को एंटरटेन करने और स्टोरीलाइन को अच्छा दिखाने के लिए किसी भी तरह की स्टोरी बना सकती है। WWE में बहुत बार हुआ है जब हाइट में छोटे रैसलरों का सामना बड़े रैसलरों के साथ कराया गया है। जाहिर सी बात है कि साइज़ को मद्देनजर रखते हुए सभी को बड़े रैसलरों की जीत की उम्मीद होती है। लेकिन WWE इन मैचों में कुछ ट्विस्ट डाल देती है, ताकि मैचों को ज्यादा मजेदार बनाया जा सके। हॉर्न्सवोगल के बारे में काफी लोगों को जानकारी है कि WWE स्टोरीलाइन के मुताबिक वो विंस मैकमैहन के नाजायज बेटे थे। 2007 की सर्वाइवर सीरीज़ में 4 फुट 5 इंच के हॉर्न्सवोगल का मैच विंस मैकमैहन ने द ग्रेट खली के साथ बुक किया। खली ने उन्हें चॉप मारकर गिरा दिया। उसी दौरान मैच में फिनली ने आकर खली के ऊपर अटैक कर दिया। 2003 के दौरान मिस्टर 619 रे मिस्टीरियो ने बिग शो के साथ दुशअमनी मोल ली। उसके बाद बैकलैश 2003 पर दोनों सुपरस्टार्स का सामना हुआ। मैच के बाद मैडिकल स्टाफ मिस्टीरियो को स्ट्रैचर पर बांधकर लेकर जाने ही वाला था। तभी बिग शो ने स्ट्रैचर को ही उठाकर रिंग पोस्ट पर दे मारा और मिस्टीरियो मुंह के बल नीचे जा गिरे। उसी साल 2003 में 1 पैर से अपंग रैसलर जैक गावन का सामना द बीस्ट ब्रॉक लैसनर के साथ हुआ। ब्रॉक लैसनर ने इस मैच में गावन को बुरी तरह से मारा और रैफरी को मैच बीच में ही रोकना पड़ा। जुलाई 2016 की रॉ के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के सामने एक पतले दुबले रैसलर के साथ हुआ, उसका नाम जेम्स एल्सवर्थ था। स्ट्रोमैन ने जेम्स को उठा-उठाकर फेंका और उसी से जेम्स एल्सवर्थ फेमस हो गए।