#3 विमेंस Royal Rumble मैच के आखिरी लम्हें
क्या हुआ: जनवरी में पहली बार महिलाओं का Royal Rumble मैच हुआ और अधिकांश फैन्स ने इस मैच को सराहा। हालांकि असुका के सेलिब्रेशन में MMA मेगास्टार रोंडा राउज़ी की उपस्थिति ने भंग डाला, राउजी ने "द एम्प्रेस ऑफ़ टुमारो" (और, यकीनन इस मैच के 30 परफॉर्मस) से स्पॉटलाइट चुरा लिया, जब शो उनके रैसलमेनिया साइन पर इशारा करते हुए खत्म हुआ ।
क्या हो सकता था: WWE Royal Rumble के बजाय फास्टलेन या एलिमिनेशन चैंबर में राउजी का डेब्यू करवा सकती थी।इस ऐतिहासिक मुकाबले के अंत में उनके अन्य महिलाओं के स्पॉटलाइट को चुराना का लम्हा फैन्स को रास नहीं आया और उनका नाम जब इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन लाइव पर लिया गया, फैन्स ने अपनी निराश व्यक्ति करते हुए बु किया।
Edited by Staff Editor