आज के शो में केफेब कहीं दूर छूट चूका है और WWE इसे वापस पकड़ने में असक्षम रही है। एक समय था जब रैसलर्स का किरदार कॉमिक बुक के सुपरहीरो की तरह हुआ करता था। लेकिन आज समय बदल चुका है और WWE आज भी वही पुराने तरीकों का इस्तेमाल करना चाह रही है। लेकिन नए दर्शकों के सामने ये पुराने तरीके काम नहीं आ रहे। आज जहाँ पर दर्शक केविन ओवन्स जैसे सुपरस्टार से अपने आप को जोड़ लेते हैं, वहीँ वे प्राइमो और एपिको जैसे स्टार्स से अपने आप को नहीं जोड़ पाते क्योंकि वे असली दिखाई नहीं देते। फिन बैलर जैसे किरदार और उनके अहंकार के लिए कोड़ी रोड्स जैसा प्रतिभाशाली रैसलर को कंपनी छोड़नी पड़ती है, क्योंकि उनके बचपने वाला किरदार WWE अभी भी दर्शकों को दिखएं जा रही थी। ऐसा ही कुछ हाल सिजेरो का भी है, वे भी अपनी पहचान खो रहे हैं। वे रिंग वे जादूगर है लेकिन फिलहाल ख़िताब की होड़ में लगे हुए हैं। उनका जेम्स बॉन्ड की तरह का किरदार उनपर बिल्कुल नहीं जंच रहा। यहाँ पर समस्या या है कि, "और कितने प्रतिभाशाली रैसलर्स की बलि चढाई जाएगी?"