ये उन स्टार्स के लिए आम बात है जिनकी ट्रेनिंग WWE के तरीके से नहीं हुई है और इसका सबसे ज्यादा असर इंडीज़ और NXT से आये हुए स्टार्स पर हुआ। रैसलर्स जो रिंग में काफी तेज़ है और कई तरह के मूव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, उनके गिम्मिक को एक रूप देने के लिए उनके किसी मूव पर रोक लगा दी जाती है। यहाँ पर उनकी सोच बिल्कुल साफ होती है, जितने कम मूव्स दर्शक इस गिम्मिक से उतनी ही आसानी से जुड़ जाएंगे। हालांकि यहाँ पर तर्क सही है, लेकिन किसी रैसलर के किसी मूव पर रोक लगाने से आप रैसलर को उसकी पूरी क्षमता से काम नहीं करने दे रहे हैं। आज ज्यादा रैसलर्स उनकी रिंग काबिलियत से नहीं जाने जाते। इसलिए सेमी जेन, सिजेरो, टाइसन किड और डेनियल ब्रायन (यस मूवमेंट के पहले) को एक ही दिशा में काम करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन फिर वे वापस अपने नेचुरल तरीके से काम करने लगे। ऐसे थोड़े ही बढ़िया रैसलर्स होते हैं जो इन बाधाओं को पार कर के अपना नाम बनाते हैं और ज्यादातर दरकिनार हो जाते हैं।