यह WWE की एक और सच्चाई हैं और इसपर उनकी काफी आलोचना हो चुकी है। हमने पहले भी देखा है WWE सुपरस्टार्स को दर्शक पसन्द करने लगते हैं जब वे अपने तरीके से और अपने अंदाज़ में प्रोमो करते हैं। लेकिन आज के WWE पर कई सारी राजनीतिक निहितार्थ है जिनकी वजह से प्रोमोज़ लिखना ज़रूरी हो जाता है। लेकिन एक रैसलर अपने ओरिजिनल अंदाज़ में भी दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ सकता है। यहाँ पर WWE की चाल अलग ढंग से चलती है, खासकर उस इंडस्ट्री में जहाँ पर एक रैसलर को दर्शकों के बीच लोकप्रिय होने पड़ता है। ये काम रैसलर माइक्रोफोन की मदद से बड़े आसानी से कर सकते हैं। इन बाधाओं को पार करनेवाला सुपरस्टार दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने के सफल होते हैं, लेकिन बाकी सभी इस बाधाओं की भेंट चढ़ जाते हैं।
Edited by Staff Editor