WrestleMania 34 की ओर बढ़ते हुए 5 बड़े रहस्य

रैसलमेनिया 34 अब केवल कुछ ही दिन दूर है और उसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा सकता है। लेकिन रैसलमेनिया के पहले रॉ और स्मैकडाउन लाइव के गो होम शो बेहद निराशाजनक रहे।

शो में हद से ज्यादा प्रोमो दिखाया गया और उसमें से किसी का भी रैसलमेनिया स्टोरीलाइन से कुछ लेना-देना नहीं था। लेकिन उसके अलावा भी शो पर कुछ खास लम्हें और सेगमेंट थे और जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ।

अभी तक रैसलमेनिया मैचकार्ड को लेकर कई अनसुलझी पहेलियां है और रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर होने वाले इवेंट के पहले तक दर्शक इसके बारे में जानना चाहते हैं। ये रहे वो 5 सवाल।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन का रहस्यमयी पार्टनर

हम सभी को उम्मीद थी कि रैसलमेनिया के पहले होने वाले रॉ पर ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने टैग टीम पार्टनर का नाम जाहिर कर देंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसके उलट दर्शकों को एक मजेदार सेगमेंट देखने मिला जहां स्ट्रोमैन सफेद शर्ट पहनकर आएं और खुद को ब्रॉन का भाई "ब्रैन्स स्ट्रोमैन" बताने लगे। WWE स्ट्रोमैन के पार्टनर का खुलासा रैसलमेनिया पर ही करेगी और खबरें है कि उनके पार्टनर ब्रे वायट होंगे जिन्हें एक नए अवतार में लेकर आया जाएगा।

#4 जॉन सीना और द अंडरटेकर की स्थिति

ढेर सारे दर्शकों को ऐसा लग रहा था कि द अंडरटेकर रैसलमेनिया के पहले होने वाले रॉ पर लौटकर जॉन सीना की चुनौती का जवाब दे सकते हैं। लेकिन जब टेकर रॉ पर दिखाई नहीं दिए तो दर्शकों को निराशा हुई। पहले WWE द्वारा लिये गए इस निर्णय पर सभी को हैरानी हुई लेकिन इस वजह से रैसलमेनिया बेहद ही दिलचस्प बन गया है। द फिनम रैसलमेनिया पर दिखाई देंगे और जब तक घंटा नहीं बजता तब तक सभी दर्शक उत्साहित बैठे रहेंगे।

#3 क्या वापसी करते हुए डेनियल ब्रायन अपना पहला मैच हार जाएंगे?

रैसलमेनिया पर डेनियल ब्रायन, शेन मैकमैहन के साथ मिलकर सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ लड़ने उतरेंगे। इस मैच की शर्त ये है कि अगर यहां जेन और ओवंस की हार हुई तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा। इसके साथ ही ये डेनियल ब्रायन के लिए बेहद खास मैच है क्योंकि वो करीब 2 साल बाद WWE के रिंग में वापसी कर रहे हैं। हफ्ते दर हफ्ते डेनियल ब्रायन को दर्शकों से जैसा समर्थन मिलता है, उसे देखते हुए डेनियल ब्रायन की हार सही विकल्प दिखाई नहीं देती। 70,000 दर्शक जब डेनियल का नाम लेकर "यस" चैंट्स करेंगे उनके सामने उनकी हार नहीं होनी चाहिए। यहां पर सबसे अच्छा विकल्प होगा सैमी जेन और केविन ओवंस को हारकर स्मैकडाउन से बर्खास्त हो जाना और अगले दिन रॉ से जुड़ जाना।

#2 द क्वीन बनाम द एम्प्रेस

रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर शार्लेट अपना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप असुका के खिलाफ डिफेंड करने उतरेंगी। इस मैच में जहां शार्लेट अपना ख़िताब डिफेंड करेंगी तो वहीं असुका अपनी न हारने की स्ट्रीक के साथ उतरेंगी। यहां पर जीतने की संभावना असुका की है। NXT के समय उनकी स्ट्रीक ने काफी सुर्खियां बटोरीं लेकिन मुख्य रोस्टर ये फीकी रही। इसलिए संभावना है कि जल्द ही कंपनी उनके स्ट्रीक को तोड़ सकती है। इसके अलावा रैसलमेनिया पर कार्मेला द्वारा ब्रीफ़केस से कैश इन कर के असुका की स्ट्रीक तोड़ने की संभावना भी बनी हुई है।

#1 शो का अंत कौन करेगा?

यहां पर शो के आखिरी मैच के लिए 3 विकल्प मौजूद हैं। 1) सबसे सही विकल्प: एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा। रॉयल रम्बल के विजेता को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा होने का मौका मिलता है। इस फैसले से सभी रैसलिंग प्रशंसक बेहद खुश होंगे। 2) सभी का पसंदीदा विकल्प: रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर। रैसलमेनिया 34, रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मंच है तो WWE चाहेगी की वो बेहद खास हो। इस मैच के बिल्ड अप के लिए भी कंपनी ने काफी मेहनत भी की है। 3) तीसरा विकल्प: जॉन सीना एक आखिरी बार WWE के रिंग में आकर द अंडरटेकर को चुनौती देते हैं। तभी घंटे की जोरदार आवाज के बाद द डेडमैन रिंग में दिखाई देते हैं और दोनों के बीच मैच होता है। लेखक: निखिल भास्कर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications