#3 क्या वापसी करते हुए डेनियल ब्रायन अपना पहला मैच हार जाएंगे?
रैसलमेनिया पर डेनियल ब्रायन, शेन मैकमैहन के साथ मिलकर सैमी जेन और केविन ओवंस के खिलाफ लड़ने उतरेंगे। इस मैच की शर्त ये है कि अगर यहां जेन और ओवंस की हार हुई तो उन्हें कंपनी से निकाल दिया जाएगा। इसके साथ ही ये डेनियल ब्रायन के लिए बेहद खास मैच है क्योंकि वो करीब 2 साल बाद WWE के रिंग में वापसी कर रहे हैं। हफ्ते दर हफ्ते डेनियल ब्रायन को दर्शकों से जैसा समर्थन मिलता है, उसे देखते हुए डेनियल ब्रायन की हार सही विकल्प दिखाई नहीं देती। 70,000 दर्शक जब डेनियल का नाम लेकर "यस" चैंट्स करेंगे उनके सामने उनकी हार नहीं होनी चाहिए। यहां पर सबसे अच्छा विकल्प होगा सैमी जेन और केविन ओवंस को हारकर स्मैकडाउन से बर्खास्त हो जाना और अगले दिन रॉ से जुड़ जाना।
Edited by Staff Editor