#1 शो का अंत कौन करेगा?
यहां पर शो के आखिरी मैच के लिए 3 विकल्प मौजूद हैं। 1) सबसे सही विकल्प: एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा। रॉयल रम्बल के विजेता को रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट का हिस्सा होने का मौका मिलता है। इस फैसले से सभी रैसलिंग प्रशंसक बेहद खुश होंगे। 2) सभी का पसंदीदा विकल्प: रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर। रैसलमेनिया 34, रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मंच है तो WWE चाहेगी की वो बेहद खास हो। इस मैच के बिल्ड अप के लिए भी कंपनी ने काफी मेहनत भी की है। 3) तीसरा विकल्प: जॉन सीना एक आखिरी बार WWE के रिंग में आकर द अंडरटेकर को चुनौती देते हैं। तभी घंटे की जोरदार आवाज के बाद द डेडमैन रिंग में दिखाई देते हैं और दोनों के बीच मैच होता है। लेखक: निखिल भास्कर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor