WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन(Smackdown) के एपिसोड में जे उसो के जबरदस्त प्रोमो से लेकर एलेक्सा ब्लिस के कैरेक्टर में चौंकाने वाला बदलाव देखने को मिला। इसके अलावा मेन इवेंट सैगमेंट में रोमन रेंस का रौद्र रूप भी देखने को मिला।इनके अलावा कुछ अच्छे मुकाबले भी लड़े गए और इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो हमें इस हफ्ते Smackdown के जरिए पता चली हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पीपीवी में अपने रिशतेदारों को हरायाओटिस और टकर ने द डर्ट शीट पर अटैक किया.@otiswwe humiliated @mikethemiz last week on #SmackDown, but Miz got the last laugh by serving Mr. Money in the Bank with a lawsuit. 📄 pic.twitter.com/HsKcCn8wu6— WWE (@WWE) September 25, 2020पिछले हफ्ते द मिज़ ने ओटिस के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया था। ओटिस का कैरेक्टर ऐसा नहीं है जो धैर्य रखते हुए इस तरह की चीजों को झेल पाएं इसी कारण जब इस हफ्ते Smackdown में मिज़ और मॉरिसन ने ओटिस का मज़ाक बनाया तो मनी इन द बैंक विनर अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और अपने दुश्मनों पर अटैक कर दिया।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में देखने को मिल सकते हैंसैमी जेन को क्लैश ऑफ चैंपियंस से पहले मिली बड़ी जीतA sign of things to come this Sunday at #WWEClash of Champions?? #ICTitle@SamiZayn picks up the win on #SmackDown! pic.twitter.com/rWKXRkRynY— WWE (@WWE) September 26, 2020इस हफ्ते Smackdown में जैफ हार्डी और सैमी जेन एक बात पर राजी हुए कि वो अपने-अपने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल्स को रिंग के ऊपर लटका देंगे। लेकिन सैमी द्वारा बाकी दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक के कारण एडम पीयर्स ने ऑफ़िशियल रूप से इसे ट्रिपल थ्रेट मैच करार दिया था।मैच में सैमी जेन को जीत मिली लेकिन अंत में स्टाइल्स ने अन्य दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर लैडर के ऊपर चढ़कर दोनों टाइटल्स को अपने हाथों में ले लिया था।किंग कॉर्बिन को मैट रिडल के खिलाफ मिली क्लीन जीत#TheKing picks up the win on #SmackDown.@BaronCorbinWWE @SuperKingofBros pic.twitter.com/OwNEgvbyd7— WWE (@WWE) September 26, 2020Smackdown में किंग कॉर्बिन और मैट रिडल पिछले काफी समय से एक-दूसरे के दुश्मन बने हुए हैं। आमतौर पर इस तरह की फ्यूड्स में नए और उभरते हुए स्टार्स के जीतने की अधिक संभावना होती है।लेकिन कॉर्बिन ने इस Smackdown के एपिसोड में रिडल को क्लीन तरीके से हराकर अपनी हार का बदला पूरा किया है। इसलिए संभावनाएं बढ़ गई हैं कि जल्द ही इनके बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला लड़ा जा सकता है और उसी से तय होगा कि बेहतर रेसलर कौन है।ये भी पढ़ें: WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियां