WWE द्वारा रिलीज की गई "अंडरटेकर: द लास्ट राइड" के पहले एपिसोड से यह 5 बड़ी बातें सामने आई

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

अंडरटेकर ने बताया कि पार्ट-टाइमर के रूप में काम करना बहुत मुश्किल है

द अंडरटेकर ने हाल ही में WWE नेटवर्क पर रिलीज हुई सीरीज के पहले एपिसोड में पार्ट-टाइमर के रूप में काम करने पर उनके सामने आने वाली मुश्किलों के बारें में बात की। उन्होंने बताया कि अब उनकी उम्र बहुत ज्यादा हो गई है और इस वजह से वह पूरे साल रेसलिंग नहीं कर सकते हैं।

इस वजह से वह पिछले कुछ साल से कंपनी में पार्ट-टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं लेकिन जब भी वह किसी मैच में हिस्सा लेते हैं तो उस मैच के होने बाद उन्हें कुछ दिनों तक पूरे शरीर में दर्द होता और अगर उन्हें इस उम्र में कोई इंजरी हो जाए तो उस इंजरी के सही होने में भी बहुत ज्यादा समय लगता है।

WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 33 अंडरटेकर के रेसलिंग करियर का अंतिम मैच होना चाहिए था

रेसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस ने जीत हासिल की थी। इसके बाद सभी फैंस को लग रहा था कि यह अंडरटेकर के रेसलिंग करियर का अंतिम मैच है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और द अंडरटेकर अभी भी रेसलिंग कर रहे हैं।

इस मैच के बाद अंडरटेकर और ट्रिपल एच बैकस्टेज गले लगे थे। रोमन रेंस के साथ हुए मैच में द अंडरटेकर ने अपने गिमिक को बहुत अच्छे से फैंस के सामने पेश किया था और ट्रिपल एच कंपनी के इस दिग्गज सुपरस्टार के काम से बहुत खुश थे।

Quick Links