WWE द्वारा पिछले महीने आयोजित रेसलमेनिया 36 में बोनयार्ड मैच देखने को मिला था। यह मैच अंडरटेकर (Undertaker) और एजे स्टाइल्स के बीच हुआ था। इस मैच में द अंडरटेकर ने जीत हासिल की थी। हाल ही में WWE नेटवर्क पर कंपनी ने "अंडरटेकर: द लास्ट राइड" नामक एक सीरिज लॉन्च की है। इस सीरीज के पहले एपिसोड में मार्क कैलावे ने रेसलिंग और अपने जीवन के कई अनसुने मुद्दों के बारें में बात की है।ये भी पढ़ें: WWE के 4 कपल जो हमें साल 2020 में देखने को मिल चुके हैइस आर्टिकल में हम उन 5 बड़ी चीजों के बारें में बात करेंगे जो हमें WWE नेटवर्क पर हाल ही में रिलीज हुई अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक सीरिज के पहले एपिसोड में देखने को मिली।द अंडरटेकर को रेसलमेनिया 30 में लगी चोट की वजह से उनका आत्मविश्वास बहुत कम हो गया थाLots of nuggets of info coming out of The Undertakers new doc. The fact he doesn’t even remember losing his streak to Brock Lesnar at WrestleMania 30 because of the severity of the concussion he suffered is quite staggering to think about. pic.twitter.com/DODW5jZZ3J— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) May 9, 2020रेसलमेनिया 30 में द अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर के बीच सिंगल मैच देखने को मिला था। इस मैच में एरिना में मौजूद सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए द बीस्ट ने जीत हासिल की थी और इस जीत के साथ ही द अंडरटेकर की रेसलमेनिया में जीतने की स्ट्रीक का भी अंत हुआ।Vince left Wrestlemania 30 early with it still going on to check on the Undertaker in the hospital... talk about respect #TheLastRide— Sean Slate (@slate_s42) May 10, 2020हाल ही में WWE द्वारा रिलीज अंडरटेकर: द लास्ट राइड नामक सीरिज के पहले एपिसोड में द अंडरटेकर ने इस बात खुलासा किया द बीस्ट के साथ रेसलमेनिया 30 में हुए मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी और इस चोट की वजह से उनका आत्मविश्वास बहुत कम हो गया था। द अंडरटेकर को रेसलमेनिया में हुई इंजरी के बारे में जब विंस मैकमैहन को पता चला तो वह बहुत ज्यादा चौंक गए थे क्योंकि अंडरटेकर को उनके रेसलिंग करियर में बहुत कम बार इंजरी का सामना करना पड़ा है।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं कियाWWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने अंडरटेकर के आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की"Remember who you are."All @Undertaker needed was a little encouragement from @TripleH at @WrestleMania 31. #TheLastRide pic.twitter.com/QpVgoFmKcm— WWE Network (@WWENetwork) May 11, 2020WWE द्वारा आयोजित रेसलमेनिया 31 में द अंडरटेकर और ब्रे वायट के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच को लेकर द अंडरटेकर बहुत ज्यादा चिंतित थे और पिछले साल रेसलमेनिया 30 में हुई इंजरी की वजह से इनका आत्मविश्वास भी बहुत कम हो गया था। अंडरटेकर ने इस मैच से पहले ट्रिपल एच से बात की थी और ट्रिपल एच ने उन्हें कहा था कि ''यह बात हमेशा याद रखो की तुम कौन हो"। इसके बाद द अंडरटेकर ने ब्रे वायट के साथ मैच लड़ा और जीत हासिल की।A lot has been said about @Undertaker. His in-ring work, his character, his legacy, but the the man behind the character is who I’ve always been in awe of, who I’ve always respected and who I’m honored to call a friend. Watch #TheLastRide tonight after #MITB. @WWENetwork pic.twitter.com/6jD9fUzwdr— Triple H (@TripleH) May 10, 2020 ये भी पढ़े:- WWE Money In The Bank रिजल्ट्स LIVE: 10 मई 2020